|
गॉफ़ 'इंडियन लीग' में खेलने के इच्छुक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ डेरेन गॉफ़ ज़ी ग्रुप की नवगठित 'इंडियन क्रिकेट लीग' में खेलने के उत्सुक हैं और उन्हें उम्मीद है कि लीग उन्हें भी खेलने का न्योता देगी. लीग की दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों को शामिल कर ट्वंटी-20 टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना है. वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा, फ़िरकी के जादूगर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और पाकिस्तान के इंज़माम उल हक़ को पहले ही लीग में शामिल कर लिया गया है. गॉफ़ ने कहा, "बेशक, मैं भी लीग में खेलने का उत्सुक हूँ. उम्मीद करता हूँ कि मुझे भी लीग के लिए बुलावा मिलेगा." उम्मीद गॉफ़ पिछली गर्मियों से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं और उन्हें उम्मीद भी नहीं है कि राष्ट्रीय टीम में उन्हें फिर बुलावा मिलेगा. उन्होंने कहा, "मैं अभी 36 बरस का हूँ. वार्न और लारा मुझसे लगभग एक साल बड़े होंगे. जब उन्हें लीग में शामिल किया जा सकता है तो मुझे क्यों नहीं." गॉफ़ फिलहाल यार्कशायर की कप्तानी की अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप में उनके नेतृत्व में यार्कशायर ने अभी चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और फिलहाल शीर्ष पर है. गॉफ़ कहते हैं, "मुझे विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं चुना गया और मुझे नहीं लगता कि अब 36 साल का होने पर फिर राष्ट्रीय टीम में खेलूँगा. इसलिए मैं किसी भी प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ खेलने का इच्छुक हूँ." 'इंडियन लीग' के कार्यकारी बोर्ड में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग को शामिल किया गया है. लीग के प्रारूप के अनुसार टूर्नामेंट में छह टीमें होंगी. प्रत्येक टीम में चार विदेशी खिलाड़ी, दो वर्तमान भारतीय टीम के सदस्य और आठ युवा खिलाड़ी होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें गॉफ़ ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा05 अगस्त, 2003 | खेल भारतीय मूल के रवींद्र इंग्लैंड टीम में14 जनवरी, 2007 | खेल ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल तेंदुलकर की कर रियायतों पर आपत्ति15 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||