|
तेंदुलकर एफ़्रो-एशिया कप से हटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर अगले महीने भारत में होने वाले एफ़्रो-एशिया क्रिकेट कप से हट गए हैं जबकि सौरभ गांगुली और ज़हीर ख़ान को एशियाई टीम में चुना गया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दोनो टेस्ट में शतक जड़े थे और उन्हें मैन ऑफ़ द सिरीज़ के ख़िताब से नवाज़ा गया था. सचिन की गैर मौजूदगी में गांगुली उनकी जगह लेंगे. सचिन को बांग्लादेश दौरे पर गई भारत की वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी वजह उन्हें आराम देना बताई थी. ज़हीर खान और गांगुली को मिलाकर अब 14 सदस्यीय एशियाई टीम में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या छह हो गई है. मुक़ाबला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों का यह टूर्नामेंट बंगलौर में छह जून से शुरू होगा. टूर्नामेंट के शेष दो मुक़ाबले नौ और दस जून को चेन्नई में खेले जाएँगे. एशियाई टीम के चयनकर्ता और भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी चेतन चौहान ने रॉयटर से कहा, "तेंदुलकर ने बीसीसीआई को इस आशय की सूचना दी और बीसीसीआई ने सचिन के उपलब्ध नहीं हो पाने के फ़ैसले की सूचना एशियाई क्रिकेट परिषद को दी." पाकिस्तान के 'एक्सप्रेस' गेंदबाज़ शोएब अख़्तर, श्रीलंका के चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा पहले ही एशिया और अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड की सहायाता से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से हट चुके हैं. चयनकर्ताओं ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "11 मई को घोषित 14 सदस्यीय टीम के बाद चार खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट से हट गए हैं. इसके बाद हमने अब तीन वनडे मैचों और पाँच जून को होने वाले ट्वंटी-20 मैच के लिए अंतिम टीम घोषित की है." गांगुली और ज़हीर के अलावा टीम में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ियों में वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह हैं. ट्वंटी-20 मुक़ाबले के लिए भी 11 सदस्यीय टीम में एक बदलाव किया गया है. चोट के कारण बांग्लादेश से बीच दौरे में ही स्वदेश लौटे मुनाफ़ पटेल की जगह एस श्रीसंत को शामिल किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'20 मई, 2007 | खेल तेंदुलकर की कर रियायतों पर आपत्ति15 मई, 2007 | खेल अभ्यास के लिए हाज़िर हुए सचिन03 मई, 2007 | खेल बीसीसीआई ने मामला रफ़ा-दफ़ा किया15 अप्रैल, 2007 | खेल 'टीम से हटाए गए हैं सचिन और सौरभ'30 अप्रैल, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||