BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 जून, 2007 को 23:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनिंदर सिंह घायल, अस्पताल में भर्ती
मनिंदर सिंह
यह पता नहीं चला है कि मनिंदर किस तरह घायल हुए
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह को दोनों हाथों में बुरी तरह चोट लगने के कारण शुक्रवार को आधी रात के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. परिवार के सदस्यों ने पत्रकारों को बताया कि यह दुर्घटना उनके फिसलकर खिड़की के काँच पर गिरने के कारण हुई है.

बताया जा रहा है कि मनिंदर रात को अपना संतुलन खो बैठे और खिड़की के शीशे पर जा गिरे जिससे शीशा टूट गया और उनके हाथों में चोट आ गई.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके घर में खिड़की के शीशे टूटे हुए मिले और उनके हाथों से बहुत ख़ून बहा है.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स शाखा ने मनिंदर सिंह को पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित उनके घर से डेढ़ ग्राम कोकीन के साथ गिरफ़्तार किया था. बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जितनी मात्रा में कोकीन मनिंदर सिंह से बरामद हुई है, उसमें दोष सिद्ध होने पर अधिकतम छह माह की क़ैद और 10 हज़ार रुपए का जुर्माना हो सकता है.

घटना

दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्हें शुक्रवार की रात एक बजे ख़बर मिली थी कि मनिंदर सिंह अपने प्रीत विहार स्थित घर में घायल हो गए हैं.

इस मामले की जाँच कर रहे अधिकारी जयपाल ने बीबीसी को बताया कि जब वे वहाँ पहुँचे तो घर वालों ने एंबुलेंस बुला ली थी और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था.

उन्होंने बताया कि मनिंदर सिंह के कमरे की खिड़की का शीशा टूटा हुआ मिला और वहाँ बहुत ख़ून बहा हुआ था.

उधर प्रीत विहार के शांति मुकुंद हॉस्पिटल में उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मनिंदर सिंह को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है.

क्रिकेट करियर

मनिंदर बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज़ रहे हैं और 80 के दशक में वो भारतीय टीम की ओर से खेले थे.

मनिंदर ने अपने क्रिकेट करियर में 35 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 88 विकेट लिए.

इसके अलावा उन्हें 59 एकदिवसीय मैच खेलने का मौक़ा मिला जिसमें उन्होंने 66 विकेट लिए.

पिछले कुछ समय से मनिंदर क्रिकेट कमेंट्री कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
दो अरब रुपए का नशीला पदार्थ मिला
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>