|
दो अरब रुपए का नशीला पदार्थ मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस ने चार हज़ार किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ कब्ज़े में लिया है. इसका अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में मूल्य दो अरब रुपए है. दिल्ली के दक्षिणी ज़ोन के उपायुक्त अनिल शुक्ल ने बीबीसी को बताया कि ये पदार्थ मीथाक्वालोन है जिसे आम तौर पर मैंड्रेक्स के नाम से जाना जाता है. ये पदार्थ दिल्ली हरियाणा सीमा पर दक्षिणी दिल्ली में बदरपुर के एक गोदाम में मिला. पुलिस ने रविवार को इस गोदाम पर छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया. शुक्ल के अनुसार ये पदार्थ अमरीका और अफ़्रीका में काफ़ी इस्तेमाल किया जाता है. उनका कहना है कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ हो रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या ये पदार्थ भारत में ही किसी जगह पर बनाया गया है और दवा कहकर निर्यात किया जा रहा था. शुक्ल का कहना है कि ये पहली बार है कि ऐसे पदार्थ इतनी मात्रा में कब्ज़े में लिया गया है. पिछले ही हफ़्ते दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर 100 किलोग्राम का एक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया था जिसकी क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 23 करोड़ रुपए से अधिक आँकी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पटना में पूर्व डीआईजी की हत्या05 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अपराधों की रोकथाम पर सहमति22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अपराधियों की सुरक्षा हटाई जाएगी30 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार पुलिस को कमर कसने की सलाह18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||