BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 जनवरी, 2006 को 17:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार पुलिस को कमर कसने की सलाह
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस को अपराधियों पर हावी होना चाहिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे अपराधियों के ऊपर अपनी बढ़त क़ायम करें.

नीतीश कुमार ने राज्य के पुलिस अधीक्षकों के साथ छह घंटे लंबी बैठक की, यह पिछले आठ वर्षों में इस तरह की पहली बैठक थी.

मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने वादा किया था कि राज्य में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी.

लेकिन यह विडंबना ही है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से पिछले दो महीनों में अपराध के ग्राफ में कोई कमी नहीं दिख रही है.

बिहार में पिछले दो महीनों में अपहरण की 14 वारदातें हुई हैं जिनमें से तीन अपहृत लोगों की हत्या कर दी गई.

यह बैठक मुख्यमंत्री की पहल पर बुलाई गई थी जिसका उद्देश्य इस बात पर विचार करना था कि बढ़ते हुए अपराध पर किस तरह लगाम लगाई जाए.

बिहार के पुलिस महानिदेश आशीष रंजन सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस से कहा है कि वह अपराधियों से हमेशा एक क़दम आगे रहे और सिर्फ़ अपराध होने के बाद जाँच न करे बल्कि पहले क़दम उठाए.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनका काम सिर्फ़ बंदूक चलाना ही नहीं है बल्कि उन्हें विकास के कार्यों में भी सहभागिता करनी चाहिए.

इस बैठक में हर ज़िले के पुलिस अधीक्षक से अलग-अलग बातचीत की गई और उन्हें अपनी बात रखने का मौक़ा दिया गया.

ज़्यादातर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि संसाधनों की कमी उनकी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को फ़िलहाल कमर कसकर काम करना चाहिए, उन्हें जल्द ही संसाधन उपलब्ध कराए जाएँगे.

मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि बार-बार अपराध करने वाले लोगों को अदालत से सज़ा दिलाने की पूरी कोशिश पुलिस को करनी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
नीतीश ने कामकाज शुरू किया
24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नीतीश कुमार के विचार
23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जनता झाँसे में फँस गई: लालू
22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
वोट सुशासन के लिए-नीतीश
22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>