|
पटना में पूर्व डीआईजी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना से मुंबई के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रैस में लूटमार की कोशिश के दौरान एक पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के अनुसार डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने यात्रियों को लूटने की कोशिश कर रहे सात सशस्त्र लोगों का विरोध किया जिसके चलते उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस के अनुसार सात में से छह कथित लुटेरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. घटना यह ट्रेन पटना के नवनिर्मित राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल से जैसे ही छूटी, लुटेरों ने इस रेलगाड़ी के एक वातानुकूलित डिब्बे में घुसकर लोगों के साथ लूटपाट शुरू कर दी. उसी डिब्बे में मौजूद 65 वर्षीय पूर्व डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने इसका विरोध किया औऱ एक बदमाश को धर दबोचा. लुटेरे हथियारों से लैस थे और उनमें से एक ने पूर्व डीआईजी पर गोली चला दी जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई. इसके बाद एक दूसरी रेल में सवार यात्री संदीप कुमार सिंह ने भी इस घटना को देखा तो अपनी गाड़ी छोड़कर बदमाशों की ओर लपका और एक बदमाश को धर दबोचा. इस पूरी घटना के दौरान रेलवे सुरक्षा बल का कहीं कोई पता नहीं था लेकिन एक कथित लुटेरे के पकड़े जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और माना जा रहा है कि पकड़े गए व्यक्ति से महत्वपूर्ण सुराग मिले. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत पूर्व डीआईजी और संदीप कुमार सिंह को उनकी इस बहादुरी के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||