BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 मार्च, 2007 को 12:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नशीले पदार्थ लेते हुए कई लोग गिरफ़्तार

फ़ाइल चित्र
पार्टी में कुछ लोग नशीले पदार्थ बेच रहे थे और कुछ इन पदार्थों को इस्तेमाल कर रहे थे
भारत के राज्य महाराष्ट्र में पुलिस ने 285 लोगों को एक पार्टी से
गिरफ़्तार किया है. इनमें से कुछ लोग पार्टी में नशीले पदार्थ बेच रहे थे और कुछ इन पदार्थों को इस्तेमाल कर रहे थे.

पुणे शहर के पास हुई इस पार्टी में 251 लड़के, 27 लड़कियाँ और आठ विदेशी नागरिक मौजूद थे.

पुणे के ग्रामीण पुलिस सुपरीटेंनडेंट नांगरे पाटिल ने बीबीसी को बताया कि उनके सूचक ने पार्टी के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी थी.

उन्होंने बताया कि मोबाइल फ़ोन पर एसएमएस के ज़रिए उनके पास ये जानकारी भी पहले से थी कि पार्टी कहाँ और किस समय हो रही है.

नांगरे पाटिल ने बताया कि पुलिस ने पार्टी के दौरान छापा मारा और 285 लोगों को गिरफ़्तार किया.

उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस ने वहाँ से चरस, अफ़ीम और गाँजा बरामद किए.

नांगरे पाटिल के मुताबिक हिरासत में लिए लोगों की चिकित्सय जाँच की जाएगी जिसके बाद उन्हें जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने कहा है कि हिरासत में लिए गए ज़्यादातर लोग कॉलेज के छात्र हैं लेकिन कुछ एयरहोस्टस और आईटी कंपनियों में काम करने वाले लोग भी है.

रेव पार्टी के नाम से मशहूर ये पार्टियाँ अकसर बड़े शहरों के पास वाले इलाक़ों में होती हैं.

इनकी जानकारी या तो इंटरनेट साइट से या आयोजक द्वारा भेजे गए एसएमएस से मिलती है.बहुत बार पार्टी के जानकार भी इसकी ख़बर फैलाते हैं.

इन पार्टियों में नशीले पदार्थ आम तौर पर बिकते हैं और बहुत से लोग उन्हें उसी जगह ख़रीदकर इस्तेमाल करते हैं.

पुलिस ने पहले भी ऐसी पार्टियाँ पर छापा मारा है लेकिन इसके बावजूद इनका आयोजन होता रहता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ीम की बढ़ती खेती पर चिंता
02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
दो अरब रुपए का नशीला पदार्थ मिला
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>