|
कोकीन मामले में मनिंदर को ज़मानत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोकीन सेवन के आरोप में गिरफ़्तार पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को ज़मानत पर रिहा कर दिया. दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स शाखा ने मंगलवार को मनिंदर को पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित उनके घर से डेढ़ ग्राम कोकीन के साथ गिरफ़्तार किया था. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एससी मलिक ने मनिंदर को 50 हज़ार के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की ज़मानत पर रिहा किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जज ने कहा, "चूँकि बरामद कोकीन की मात्रा बहुत कम है, लिहाजा आपको ज़मानत पर रिहा किया जाता है." मनिंदर के पास से बरामद डेढ़ ग्राम कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग पाँच हज़ार रुपए है. पुलिस रिमांड मनिंदर के साथ गिरफ़्तार सैयम सिद्दक़ी को अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इससे पूर्व, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया था कि नारकोटिक्स शाखा के अधिकारियों ने मनिंदर सिंह के पास से डेढ़ ग्राम कोकीन बरामद की है जबकि साथ में पकड़े गए सिद्दीकी के पास से 100 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस उपायुक्त, नारकोटिक्स एएस चीमा ने संवाददाताओं को बताया कि पूछताछ में मनिंदर ने कोकीन के सेवन की बात मानी है. उन्होंने कहा कि मनिंदर सैयम सिद्दकी को लंबे अरसे से जानते थे. सैयम भी अंडर-19 का क्रिकेटर रहा है और फ़िलहाल कोचिंग के पेशे से जुड़ा है. चीमा ने कहा कि मनिंदर के ख़िलाफ़ ड्रग्स सेवन का मामला दर्ज किया गया है, जबकि सैयम पर तस्करी का मुक़दमा चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जितनी मात्रा में मनिंदर से कोकीन बरामद हुई है, उसमें दोष सिद्ध होने पर छह माह की क़ैद और 10 हज़ार रुपए का जुर्माना हो सकता है. क्रिकेट करियर मनिंदर बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज़ रहे हैं और 80 के दशक में वो भारतीय टीम की ओर से खेले थे. मनिंदर ने अपने क्रिकेट करियर में 35 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 88 विकेट लिए. इसके अलावा उन्हें 59 एकदिवसीय मैच खेलने का मौक़ा मिला जिसमें उन्होंने 66 विकेट लिए. पिछले कुछ समय से मनिंदर क्रिकेट कमेंट्री कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नशीले पदार्थ लेते हुए कई लोग गिरफ़्तार04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल का नशीले पदार्थ सेवन से इनकार15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दो अरब रुपए का नशीला पदार्थ मिला28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||