|
जमैका पुलिस ने टिप्पणी से इंकार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमैका पुलिस ने कहा है कि वो उन रिपोर्टों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे जिसके अनुसार स्कॉटलैंड यार्ड का मानना है कि पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की मौत स्वाभाविक थी और उनकी '' हत्या'' नहीं हुई थी. जमैका के पुलिस अधिकारियों ने वूल्मर की मौत को हत्या करार दिया था और लगातार वो इस पर ज़ोर देते रहे हैं. ब्रिटेन से आ रही रिपोर्टों के बारे में जमैका पुलिस का कहना था कि वो तब तक इस बाबत कुछ नहीं कह सकते जब तक उन्हें ब्रिटेन की मेट्रोपोलिटन पुलिस से रिपोर्ट नहीं मिल जाती. जमैका ने स्कॉटलैंड यार्ड से जांच में सहयोग लिया था. बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों की रिपोर्ट जमैका पुलिस को भेज दी गई है. ख़बर है कि स्कॉटलैंड यार्ड ने जमैका पुलिस को बताया है कि पाकिस्तान के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 'हत्या' नहीं हुई थी. एक ब्रितानी अख़बार ने रिपोर्ट दी है कि जमैका पुलिस ये घोषणा करेगी कि बॉब वूल्मर की मौत 'स्वाभाविक' थी. वेस्टइंडीज़ में मार्च में विश्व कप के दौरान बॉब वूल्मर जमैका में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. ऐसा उस समय हुआ जब पाकिस्तान की टीम आयरलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी. पाकिस्तान में इन रिपोर्टों पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रवक्ता रहे पीजे मीर ने इस पूरे मामले में जमैका पुलिस के रवैये की जांच की मांग की है. उनका कहना था कि वूल्मर की मौत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में जिस तरह से अफवाहों का बाज़ार गर्म था उससे वो काफी नाराज़ थे. जमैका पुलिस ने वूल्मर की मौत के बाद कहा था कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है. बाद में जमैका पुलिस ने यहां तक कहा कि वूल्मर को ज़हर दिया गया था. जाँच बॉब वूल्मर की मौत के कुछ दिन बाद जमैका के पुलिस आयुक्त मार्क शील्डस ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि पाकिस्तानी कोच की हत्या की गई है. लेकिन अब डेली मेल अख़बार के अनुसार किंगस्टन में पुलिस का मानना है कि बॉब वूल्मर की हत्या प्राकृतिक कारणों से हुई, शायद ख़राब सेहत और मधुमेह की वजह से. इस रिपोर्ट की अभी पुष्टि नहीं हुई है. बीबीसी के खेल संपादक मिहिर बोस का कहना है कि बॉब वूल्मर की पत्नी को इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है कि उनके पति की मौत स्वाभाविक थी. मई में ऐसी कई रिपोर्टें आईं थी जिनमें संकेत दिया गया था कि बॉब वूल्मर की हत्या नहीं हुई है और इनमें जाँच से जुड़े लोगों को अपना सू्त्र बताया गया था. जमैका के राजनीतिक दल लेबर पार्टी के एक सदस्य ने कहा है कि ये मामला देश के पुलिस बल के लिए 'शर्मिंदगी का कारण' बन गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें केपटाउन में वूल्मर का अंतिम संस्कार05 मई, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को 'साँप का ज़हर नहीं दिया गया'27 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी खिलाड़ी जमैका तलब19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वीडियो रिकॉर्डिंग की बारीक जाँच लंदन में12 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||