|
माली बने आईसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रे माली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. पर्सी सोन की असामयिक मौत के बाद से ये जगह खाली हो गई थी. रे माली 2003 से दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. वो अगले 13 महीने तक आईसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे. आईसीसी के 2008 में होने वाले सम्मेलन में नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. 70 वर्षीय रे माली ने कहा, "इस ज़िम्मेदारी को मैं एक सम्मान की तरह ग्रहण करता हूँ. मैं अपने को भाग्यशाली समझता हूँ कि मुझे ऐसे समय में ज़िम्मेदारी मिली है जब खेल अच्छे दौर से गुज़र रहा है." रे माली ने कहा, "ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मुझे पर्सी सोन जैसे व्यक्ति की जगह काम करने का मौक़ा मिल रहा है. पर्सी सोन मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्होंने क्रिकेट की बेहतरी के लिए बहुत काम किया था." आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड ने कहा, "रे एक अनुभवी और योग्य प्रशासक हैं. रे को क्रिकेट से बहुत लगाव है और वो जानते हैं कि क्रिकेट के खेल को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जा सकता है." अब आईसीसी नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए एक 'प्रक्रिया के तहत' अपना काम शुरू करेगा. आईसीसी के अध्यक्ष पद की दौड़ में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन सबसे आगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी 30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया आईसीसी पुरस्कारों की सूची में आसिफ़ 22 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया आईसीसी ने डेरेल हेयर पर पाबंदी लगाई04 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया ईएसपीएन-स्टार को प्रसारण का अधिकार10 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया आईसीसी की नई समिति की घोषणा15 मई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीसी अध्यक्ष की हालत गंभीर25 मई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीसी अध्यक्ष पर्सी सॉन का निधन27 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||