|
आईसीसी अध्यक्ष की हालत गंभीर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के अध्यक्ष पर्सी सॉन की हालत गंभीर बनी हुई है. पर्सी सॉन केपटाउन के एक अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों का कहना है कि उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है. हालांकि उनके प्रवक्ता जॉर्ज हेक्टर ने कहा है कि उनका परिवार उम्मीद कर रहा है कि उनकी हालत में ज़रुर सुधार होगा. पर्सी सॉन को पिछले शुक्रवार को पेट के एक छोटे से ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था लेकिन बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. समाचार एजेंसियों के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि यह ऑपरेशन वेस्टइंडीज़ में हुए विश्वकप प्रतियोगिता के कई महीने पहले होना तय था लेकिन प्रतियोगिता की वजह से सॉन ने इसे टाल दिया था. 57 वर्षीय सॉन दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे और जून 2006 में उन्होंने एहसान मनी के बाद आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था. हालांकि उन्होंने एक बड़ा पद संभाला था लेकिन उन्होंने साफ़ कर दिया था कि वे पर्दे के पीछे रहकर ही अपनी भूमिका निभाते रहना पसंद करेंगे. जमैका में विश्वकप क्रिकेट के उदघाटन समारोह में भाषण देने के बाद प्रतियोगिता के बीच वे काफ़ी समय तक दक्षिण अफ़्रीका में रहे. हालांकि अब इसे उनके स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जा रहा है. क्रिकेट से जुड़ी वेबसाइट क्रिकइंफ़ो से हुई बातचीत में आईसीसी के प्रवक्ता बायन मर्गाट्रायड ने कहा है, "उन्होंने अपना पूरा जीवन ही मानों क्रिकेट को समर्पित कर दिया." | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी की नई समिति की घोषणा15 मई, 2007 | खेल 'बिग ब्रदर' बनने की कोशिश02 फ़रवरी, 2007 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल अंपायरिंग सुधारने की हाईटेक योजना16 जुलाई, 2006 | खेल एशियाई देश करेंगे विश्व कप की मेज़बानी 30 अप्रैल, 2006 | खेल आईसीसी के नए अध्यक्ष19 जून, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||