|
आईसीसी अध्यक्ष पर्सी सॉन का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी के अध्यक्ष पर्सी सॉन का निधन हो गया है. आईसीसी ने दुबई से एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. आईसीसी की अध्यक्षता करने वाले वे पहले अफ़्रीकी व्यक्ति थे. पर्सी सॉन के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. वे कई दिनों से केपटाउन के अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. पर्सी सॉन को पिछले शुक्रवार को पेट के एक छोटे से ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई. पूर्व आईसीसी अध्यक्ष एहसान मनी ने पर्सी सॉन के निधन पर दुख जताते हुए कहा, "बतौर एक क्रिकेट प्रशासक और बतौर एक व्यक्ति उनका क़द बहुत ऊँचा था." आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड का कहना था, "पर्सी हमेशा यही मानते थे कि क्रिकेट को सबको साथ लेकर चलना चाहिए, आधुनिक समय में क्रिकेट की विविधता को वे पसंद करते थे." वहीं ऑस्ट्रलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने पर्सी सॉन को याद करते हुए कहा, "अपने करियर के सबसे सुखद पलों में से कई क्षण मैने पर्सी के साथ बाँटें हैं." बीमारी माना जा रहा है कि पर्सी सॉन का ऑपरेशन वेस्टइंडीज़ में हुए विश्वकप प्रतियोगिता के कई महीने पहले होना तय था लेकिन प्रतियोगिता की वजह से सॉन ने इसे टाल दिया था. 57 वर्षीय सॉन दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे और जून 2006 में उन्होंने एहसान मनी के बाद आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था. 1949 में जन्मे पर्सी सॉन शुरू से ही क्रिकेट से जुड़े रहे. उन्होंने करियर की शुरुआत स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर की. संयुक्त दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के गठन से पहले पर्सी सॉन दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. बाद में वे आईसीसी के छठवें अध्यक्ष बने. इससे पहले वे 2004 में आईसीसी के उपाध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि पर्सी सॉन बड़े पद पर थे लेकिन वे यही कहते थे कि पर्दे के पीछे रहकर ही भूमिका निभाते रहना वे पसंद करेंगे. जब तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होता आईसीसी बोर्ड कार्यकारी अध्यक्ष का चयन करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी की नई समिति की घोषणा15 मई, 2007 | खेल 'बिग ब्रदर' बनने की कोशिश02 फ़रवरी, 2007 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल अंपायरिंग सुधारने की हाईटेक योजना16 जुलाई, 2006 | खेल एशियाई देश करेंगे विश्व कप की मेज़बानी 30 अप्रैल, 2006 | खेल आईसीसी के नए अध्यक्ष19 जून, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||