|
वेस्टइंडीज़ की सबसे बड़ी पराजय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़राब दौर से गुज़र रही वेस्टइंडीज़ की टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में उसे अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी पराजय मिली है. हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को एक पारी और 283 रनों से हराया. ख़राब मौसम और बारिश के कारण रविवार को तो खेल ही नहीं हो पाया था. सोमवार को भी बारिश की लुका-छिपी जारी रही. लेकिन इंद्र देवता भी वेस्टइंडीज़ को हार से नहीं बचा सके. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम सिर्फ़ 141 रन बनाकर आउट हो गई.
वेस्टइंडीज़ के कप्तान रामनरेश सरवन कंधे की चोट के कारण दोनों पारी में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केविन पीटरसन के दोहरे शतक और कप्तान माइकल वॉन के शतक की बदौलत सात विकेट पर 570 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी. वेस्टइंडीज़ की टीम इस बड़े स्कोर के दबाव को नहीं झेल पाई और पहली पारी में सिर्फ़ 146 रन बनाकर आउट हो गई. ख़राब पारी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में शामिल किए गए साइडबॉटम ने पहली पारी में चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ की कमर तोड़ दी.
और तो और कप्तान रामनरेश सरवन कंधे की चोट के कारण बल्लेबाज़ी ही नहीं कर पाए. पहली पारी में वेस्टइंडीज़ की ओर से सर्वाधिक 26 रन ड्वेन स्मिथ ने बनाए. फ़ॉलोऑन के बाद भी वेस्टइंडीज़ की मुश्किल कम नहीं हुई. एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. साइडबॉटम ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाज़ी की. लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का पूरा खेल नहीं हो सका. सोमवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. लेकिन चौथे दिन का थोड़ा समय ही वेस्टइंडीज़ के लिए भारी पड़ा और उनकी पूरी टीम सिर्फ़ 141 रन बनाकर आउट हो गई. इस पारी में भी साइडबॉटम ने चार विकेट लिए जबकि स्टीव हार्मिसन को तीन विकेट मिले. पहली पारी में शानदार 226 रन बनाने वाले केविन पीटरसन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. | इससे जुड़ी ख़बरें तेंदुलकर एफ़्रो-एशिया कप से हटे28 मई, 2007 | खेल भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत27 मई, 2007 | खेल आईसीसी अध्यक्ष पर्सी सॉन का निधन27 मई, 2007 | खेल कुंबले ने 550 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया27 मई, 2007 | खेल बशर ने एकदिवसीय की कप्तानी छोड़ी27 मई, 2007 | खेल मूडी को विदाई में मिला जीत का तोहफ़ा23 मई, 2007 | खेल कोच के और भी दावेदार हैं: शाह21 मई, 2007 | खेल 'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'20 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||