|
मूडी को विदाई में मिला जीत का तोहफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका ने पाकिस्तान को अबू धाबी में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 115 रन की करारी शिकस्त देकर टीम से अलग हो रहे कोच टॉम मूडी को जीत का शानदार तोहफ़ा दिया. हालाँकि तीन वनडे मैचों की सिरीज़ 1-2 से हार गई, लेकिन इस मैच में शानदार जीत दर्ज कर कोच टॉम मूडी को उनकी विदाई पर खिलाड़ी जीत का तोहफ़ा देने में कामयाब रहे. शेख ज़ायद स्टेडियम की दूधिया रोशनी में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 296 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर मिले झटकों से आखिर तक नहीं उबर सकी और इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.5 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई. पिछले महीने ही वेस्टइंडीज़ में विश्व कप में फ़ाइनल तक का सफ़र तय करने वाली श्रीलंका टीम के कोच मूडी अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं और अब वह बतौर कोच अपनी नई पारी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू करेंगे. कप्तानी पारी श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए महज 81 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 83 रन बनाए. चमारा सिल्वा ने भी कप्तान का अच्छा साथ दिया और चौथे विकेट के लिए दोनो के बीच 124 रन की अहम साझेदारी हुई. चमारा सिल्वा ने 87 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 64 रन बनाए. जयवर्धने को मोहम्मद हफ़ीज़ और चमारा सिल्वा को अब्दुर रहमान ने बोल्ड आउट किया. पाकिस्तानी पारी 297 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट दो के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए. इस समय टीम का योग पाँच रन था. मोहम्मद हफ़ीज़ और यासिर हमीद के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला यूँ चला कि पूरी टीम 181 के स्कोर पर ही सिमट गई. श्रीलंका की ओर से दिलहारा फ़र्नांडो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने सात ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. जयवर्धने और पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़रीदी ने दिलाई पाकिस्तान को जीत19 मई, 2007 | खेल मूडी ने श्रीलंकाई टीम को अलविदा कहा14 मई, 2007 | खेल फ़ाइनल पर श्रीलंका का एतराज़08 मई, 2007 | खेल मुरली को सबसे बड़ी उपलब्धि का इंतज़ार27 अप्रैल, 2007 | खेल आईसीसी की नई समिति की घोषणा15 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||