BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 मई, 2007 को 06:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़रीदी ने दिलाई पाकिस्तान को जीत
शाहिद अफ़रीदी
शाहिद अफ़रीदी ने 34 गेंदों में 73 रन बनाए
ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी की 34 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने अबूधाबी में खेले गए वन-डे मैच में श्रीलंका को पाँच विकेटों से हरा दिया.

यह तीन मैचों की सिरीज़ का पहला मैच था और पाकिस्तान ने आठ ओवर शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

टॉस जीतने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज़ों में से कोई भी 30 का आंकड़ा नहीं पार कर सके. जयसूर्या सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए.

उमर गुल ने श्रीलंका को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुँचाया और 61 रन देकर तीन विकेट लिए.

उन्होंने चमारा कपुजेडेरा को 28, महेला जयवर्द्धने को 18 और मलिंगा बंडारा को तीन रन पर आउट किया.

मगर आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए फरवेज़ महरूफ़ नाबाद 69 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. इसके अलावा चमारा सिल्वा ने 47 रन बनाए.

इन दोनों की ज़िम्मेदारी भरी पारियों की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 235 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया.

जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ों सलमान बट ने 34 रन और इमरान नज़ीर ने 38 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी पर दोनों ही रन आउट हुए.

पाँचवे विकेट के लिए जब कप्तान शोएब मलिक 11 रन बनाकर पवेलियन पहुँचे तो पाकिस्तान संकट में आ गया था. उसके पाँच विकेट 137 रनों पर गिर चुके थे.

यहीं से अफ़रीदी ने खेल का रुख पलटते हुए कामरान अकमल के साथ लंबी साझेदारी की और टीम को लक्ष्य तक पहुँचा दिया. अकमल ने 51 रनों की पारी खेली.

अफ़रीदी ने अपनी आक्रामक 73 रनों की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>