|
पर्थ में पाकिस्तान की रोमांचक जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में चल रही वीबी सिरीज़ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहली शिकस्त मिली है. पाकिस्तान ने एक महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दी. पर्थ में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 265 रनों के जवाब में जीत का लक्ष्य 47.2 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर ही बना लिया. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे अब्दुल रज़्ज़ाक़ जिन्होंने न सिर्फ़ टीम की डूबती नैया बचाई बल्कि तेज़ी से रन भी जोड़े. रज़्ज़ाक़ के साथ शाहिद अफ़रीदी ने भी आतिशी पारी खेली. अफ़रीदी ने सिर्फ़ 13 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए. उप कप्तान युसूफ़ योहाना के 72 रन भी काफ़ी उपयोगी साबित हुए. अब्दुल रज़्ज़ाक़ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया क्योंकि उन्होंने नाबाद 63 रनों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी में चार विकेट भी चटकाए. पाकिस्तान की इस जीत के बावजूद फ़ाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम का फ़ैसला नहीं हो पाया है. अब सब कुछ मंगलवार को होने वाले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के मैच पर निर्भर करेगा. ऑस्ट्रेलियाई पारी पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैथ्यू हेडन सिर्फ़ छह रन बनाकर ही आउट हो गए.
कप्तान रिकी पोंटिंग ने 29, डेमियन मार्टिन 24 और एंड्रयू सिमंड्स ने 23 रन बनाए. हालाँकि एक छोर से माइकल क्लार्क डटे रहे. लेकिन उनका साथ निभाने वाला कोई नहीं था. विकेट लगातार गिरते रहे. साइमन कैटिच बिना कोई रन बनाए आउट हुए और ब्रैड हॉग ने 10 रन बनाए. ब्रेट ली ने 22 रन जोड़े. लेकिन क्लार्क के नाबाद 75 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 265 रन बनाकर आउट हो गई. अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने चार विकेट लिए जबकि नवीद उल हसन, मोहम्मद ख़लील और शाहिद अफ़रीदी ने दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तानी पारी जवाब में पाकिस्तान की भी शुरुआत ख़राब रही और उनके तीन विकेट सिर्फ़ 49 रनों पर ही गिर गए. सलमान बट 20, यासिर हमीद 12 और युनूस ख़ान सिर्फ़ छह रन बनाकर आउट हो गए. चौथे विकेट के लिए कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और उप कप्तान युसूफ़ योहाना ने 74 रन जोड़े लेकिन इंज़माम 29 रन बनाकर ही आउट हो गए.
शोएब मलिक के सिर्फ़ एक रन पर रन आउट होने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती नज़र आईं. लेकिन योहाना ने रज़्ज़ाक़ ने संयम से खेलते हुए लक्ष्य की ओर क़दम बढ़ाया. योहना 72 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद रज़्ज़ाक़ का साथ निभाया अफ़रीदी ने. उन्होंने आतिशी पारी खेली और पाकिस्तान पर से दबाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अफ़रीदी 13 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद नवीद उल हसन और रज़्ज़ाक़ ने अपनी टीम को जीत तक पहुँचाया. रज़्ज़ाक़ 61 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि नवीद उल हसन ने भी 18 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिमंड्स और मैकग्रा ने दो-दो विकेट लिए जबकि ब्रेट ली और जेसन गिलेस्पी के खाते में एक-एक विकेट आए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||