|
दक्षिण अफ़्रीका में इंग्लैंड ने इतिहास रचा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच आख़िरी क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है और इसके साथ ही इंग्लैंड ने 40 साल बाद दक्षिण अफ़्रीका में सिरीज़ जीतकर इतिहास रचा. बारिश से प्रभावित सेंचुरियन टेस्ट के आख़िरी दिन दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 296 रन बनाकर घोषित कर दी और 44 ओवर में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश नहीं की और आराम से खेले. हालाँकि मैच ख़त्म होने तक उन्होंने चार विकेट के नुक़सान पर 73 रन ही बनाए. सिरीज़ बचाने के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में शुरुआती झटके तो लगे और एक समय उनका स्कोर था तीन विकेट पर 20 रन. सिरीज़ जीती लेकिन कप्तान माइकल वॉन पिच पर डटे रहे और इंग्लैंड ने संभल कर खेलते हुए मैच ड्रॉ करा लिया और इस तरह सिरीज़ 2-1 से जीत ली.
1964-65 की सिरीज़ में इंग्लैंड ने एमजेके स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका को 1-0 से हराया था. इंग्लैंड ने पोर्ट एलिज़ाबेथ में हुए पहले टेस्ट में सात विकेट से और जोहानेसबर्ग में हुआ चौथा टेस्ट 77 रनों से जीता था. दक्षिण अफ़्रीका ने केपटाउन में हुए तीसरे टेस्ट में 196 रनों से जीत हासिल की थी. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में 109 रन बनाने वाले अब्राहम बेंजामिन डिवेलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. पाँच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस को मैन ऑफ़ द सिरीज़ पुरस्कार के लिए चुना गया. स्ट्रॉस ने पाँच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में तीन शतकों की मदद से 656 रन बनाए. टेस्ट बारिश से प्रभावित पाँचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ़्रीका को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में सिर्फ़ 247 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें प्रमुख भूमिका निभाई एबी डिवेलियर्स ने. डिवेलियर्स ने 92 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जैक रूडोल्फ़ ने 33 और ग्रैम स्मिथ और मार्क बाउचर ने 25-25 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से एंड्रयू फ़्लिंटफ़ और साइमन जोन्स ने चार-चार विकेट चटकाए. जबाव में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 359 रन बनाए. यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 112 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड की पारी में ग्रैम थोर्प ने 86 और फ़्लिंटफ़ ने 77 रन बनाए. 112 रनों से पिछड़ने के बावजूद दक्षिण अफ़्रीका ने मैच के आख़िरी दिन अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 296 रन बनाकर घोषित कर दी. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से डिवेलियर्स ने 109 और जैक कैलिस ने नाबाद 136 रनों की पारी खेली. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||