BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोहाली की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट
इंज़माम और सौरभ गांगुली
पिछले साल भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने आई पाकिस्तानी अधिकारियों की टीम ने कहा है कि वे मोहाली में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति से संतुष्ट हैं.

पाकिस्तानी अधिकारियों की टीम सभी आयोजन स्थलों का दौरा करके अपनी रिपोर्ट पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को सौंपेगी जिसके बाद ही टीम के भारत दौरे को आख़िरी रूप दिया जाएगा.

पिछले साल भारत ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था और वहाँ जाने से पहले भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने भी दौरा करके सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया था.

पाकिस्तानी अधिकारियों की टीम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जनरल मैनेजर और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

जायज़ा

पाकिस्तानी अधिकारियों की टीम टेस्ट मैच और एक दिवसीय मैचों के आयोजन स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा ले रही है.

 हम अहमदाबाद में स्थानीय अधिकारियों से बात करेंगे और आख़िरी फ़ैसला दोनों बोर्ड ही लेंगे
पाकिस्तानी अधिकारी

अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 25 फरवरी को भारत पहुँचना है. इस दौरे पर उसे तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेले जाने हैं.

एक टेस्ट मैच अहमदाबाद में भी होना है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

टीम में शामिल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सोहेल ख़ान ने उन रिपोर्टों को सिर्फ़ मीडिया की अटकल बताया जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अहमदाबाद में खेलने के पक्ष में नहीं है.

उन्होंने कहा, "हम अहमदाबाद में स्थानीय अधिकारियों से बात करेंगे और आख़िरी फ़ैसला दोनों बोर्ड ही लेंगे."

फरवरी 2002 गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिसमें एक हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>