|
ऑस्ट्रेलिया से फिर हारा वेस्टइंडीज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीबी सिरीज़ के फ़ाइनल में जगह बनाने की वेस्टइंडीज़ की उम्मीदों को झटका लगा है. सिरीज़ के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर वेस्टइंडीज़ को हरा दिया और इस बार 73 रनों से. इस बार ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ब्रेट ली जिन्होंने 38 रन देकर चार विकेट लिए और वेस्टइंडीज़ को 196 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 269 रनों का स्कोर खड़ा किया. लेकिन जवाब में वेस्ट इंडीज़ की टीम 45वें ओवर में ही 196 रनों पर सिमट गई. अभी वेस्ट इंडीज़ को तीन और मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुकी है. दूसरे नंबर पर है पाकिस्तान क्योंकि उसने वेस्टइंडीज़ को एक मैच में हराया था. ज़ोर-आज़माइश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया के पाँच विकेट सिर्फ़ 85 रन पर गिर गए थे. क्लार्क 21, हेडन तीन, कप्तान पोंटिंग शून्य, डेरेन लीमैन चार और एंड्रयू सिमंड्स 31 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.
लेकिन पहले छठे विकेट के लिए साइमन कैटिच और ब्रैड हाडिन और फिर नौवें विकेट के लिए गिलेस्पी और ब्रेट ली के बीच हुई नाबाद साझेदारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269 तक पहुँच गया. छठे विकेट के लिए कैटिच और हाडिन के बीच 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. जबकि नौवें विकेट के लिए गिलेस्पी और ली के बीच 73 रनों की नाबाद साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साइमन कैटिच ने सबसे ज़्यादा 76 रन बनाए जबकि गिलेस्पी 44 और ली 38 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज़ की ओर से पेड्रो कॉलिंस ने 43 रन देकर पाँच विकेट चटकाए. ड्वेन ब्रैवो के खाते में दो और वैवेल हाइंड्स के खाते में एक विकेट आए. जवाब में वेस्टइंडीज़ ने ख़राब शुरुआत की और उसके दो विकेट सिर्फ़ तीन रन पर ही गिर गए. सरवन और चंद्रपॉल के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन उन दोनों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज़ की ओर से कोई भी नहीं टिक पाया. वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 44.5 ओवर में 196 रन बनाकर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ की ओर से चंद्रपॉल ने 55 और सरवन ने 39 रन बनाए. ब्रेट ली ने 38 रन देकर चार विकेट लिए. गिलेस्पी को दो विकेट मिले. जबकि मैकग्रॉ, ब्रैड हॉग और डेरेन लीमैन को एक-एक विकेट मिले. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||