|
एफ्रो-एशिया कप में एशिया की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुधवार को बैंगलोर में खेले गए एफ्रो-एशिया कप के पहले एक दिवसीय मैच में एशिया की टीम ने अफ्रीका को 34 रनों से हरा दिया. एशिया की टीम ने निर्धारित पचास ओवरों में नौ विकेट के नुक़सान पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन अफ़्रीका की पूरी टीम 283 रनों पर आउट हो गई. अफ़्रीका की ओर से शॉन पोलक ने शानदार शतक लगाया. पोलक ने 110 गेंदें खेलते हुए 19 चौकों और एक छक्के की सहायता से 130 रन बनाए. लेकिन पोलक का ये शतक उनकी टीम को जीत न दिला सका. एशिया की ओर से सनथ जयसूर्या और मोहम्मद आसिफ़ ने तीन-तीन विकेट लिए. एशिया की ओर से बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने आए वीरेंदर सहवाग ने 45 और सनथ जयसूर्या ने 14 रन बनाए. एशियाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने ने 65 और मोहम्मद यूसुफ़ ने 66 रनों का योगदान किया. चौथे विकेट के लिए जयवर्धने और मोहम्मद यूसुफ़ ने 94 रनों की साझेदारी की. बिखरी अफ्रीकी पारी अफ्रीकी टीम की ओर से पोलक के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका. अफ़्रीका की ओर से डी विलियर्स और बोसमैन बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन चार और दो रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए. पोलक के बाद गेंदबाज़ ओडोयो और चिंगुबरा ही मैदान पर टिक सके. ओडोयो ने 39 रन और चिंगुबरा ने 40 रन बनाए. अफ़्रीका की ओर से एम मोर्केल ने तीन और चिगुंबरा और ए मोर्केल ने दो-दो विकेट झटके. एशिया और अफ़्रीका के बीच खेले जाने वाला एफ्रो-एशिया कप 2005 में शुरू हुआ था. अफ़्रीका में खेली गई ये सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. इस साल की प्रतियोगिता में कई बड़े नाम न होने से मज़ा किरकिरा हो गया है. एफ्रो-एशिया कप में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मुरलीधरन और ग्राम स्मिथ जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट आज से24 मई, 2007 | खेल की दुनिया दूसरे टेस्ट पर भारत की पकड़ मज़बूत26 मई, 2007 | खेल की दुनिया कुंबले ने 550 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया27 मई, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर एफ़्रो-एशिया कप से हटे28 मई, 2007 | खेल की दुनिया ज़ी टीवी के पीछे हटने से सिरीज़ संकट में30 मई, 2007 | खेल की दुनिया एफ़्रो-एशिया कप का संकट टला31 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||