BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 मई, 2007 को 05:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे टेस्ट पर भारत की पकड़ मज़बूत
ज़हीर ख़ान
ज़हीर ख़ान ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाज़ों ने भी निराश नहीं किया.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत के 610 रन के जवाब में सिर्फ़ 58 रन पर बांग्लादेश के पाँच विकेट गिर चुके थे.

इस तरह भारत को अभी 552 रनों की बढ़त हासिल है और जबकि बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए और 353 रनों की जरूरत है.

बांग्लादेश की पारी की पहली ही गेंद पर जावेद उमर कार्तिक के हाथों कैच आउट होकर चलते बने. गेंदबाज़ी ज़हीर ख़ान कर रहे थे.

इसके बाद दूसरे ही ओवर में आरपी सिंह की गेंद पर कप्तान हबीबुल बशर भी विकेट के पीछ महेंद्र सिंह धोनी को कैच देकर चलते बने.

इसके अगले ही ओवर में ज़हीर ने लगातार दो गेंदों पर नफ़ीस और अशरफ़ुल को आउट कर बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.

रही-सही कसर अनिल कुंबले ने 20 रन पर खेल रहे राजिन सालेह को वसीम ज़ाफर के हाथों कैच कराकर पूरी कर दी.

दिन का खेल ख़त्म होने के समय शकीब अल हसन 30 रन और मोहम्मद शरीफ़ बिना खात खोले खेल रहे थे.

भारतीय पारी

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी तीन विकेट के स्कोर पर 610 रन बनाकर घोषित कर दी.

भारतीय पारी की विशेषता ये रही कि शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाज़ों ने शतक जमाए.

दूसरे दिन के खेल में कप्तान राहुल द्रविड़ और दिनेश कार्तिक के बाद सचिन तेंदुलकर भी शतक जमाने में सफल रहे हैं.

जबकि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में खाता भी न खेल पाने वाले वसीम जाफ़र शुक्रवार को ही शतक मार चुके हैं. वे 138 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

सचिन ने टेस्ट करियर का 37 वाँ शतक लगाया और 122 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि कार्तिक ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया.

इस मामले में पाँचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सौरभ गांगुली ही चूक गए और वे मात्र 15 रन पर बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद रफ़ीक की गेंद पर विकेट के पीछे राजिन सालेह को कैच थमाकर चलते बने.

सचिन तेंदुलकर ने 37 वाँ टेस्ट शतक जमाया

सौरभ गांगुली के आउट होने के बाद सचिन का साथ देने के लिए विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी आए और वो भी 51 रन बनाकर नाबाद रहे.

शनिवार को भारत का पहला विकेट द्रविड़ के रूप में गिरा, वे 129 रन बनाकर मोहम्मद रफ़ीक की गेंद पर जावेद उमर के हाथों कैच आउट हुए.

इसके बाद सचिन का साथ देने आए दिनेश कार्तिक, जो शुक्रवार को 82 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

कार्तिक 129 रन बनाने के बाद मशरफ़े मुर्तज़ा की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में मिडविकेट पर बांग्लादेशी कप्तान हबीबुल बशर को कैच दे बैठे.

दोनों देशों के बीच चटगाँव में खेला गया इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा था और बिना किसी फ़ैसले के ख़त्म हो गया था.

पहले दिन का खेल

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक राहुल द्रविड़ 88 और सचिन तेंदुलकर नौ बनाकर खेल रहे थे. भारत ने विकेट तो नहीं गँवाए लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक और वसीम जाफ़र रिटायर्ड हर्ट हो गए.

पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटने वाले वसीम जाफ़र इस मैच में 138 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. जबकि दिनेश कार्तिक 82 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

वसीम जाफ़र
वसीम जाफ़र पहले ही दिन शतक लगाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया.

36 वर्षीय अनिल कुंबले बुखार होने की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे लेकिन दूसरे टेस्ट में वे भारतीय एकादश में शामिल हैं.

भारत के लिए कोच की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि कुंबले बांग्लादेश के सामने अच्छी चुनौती पेश करेंगे.

उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों को बांग्लादेश की टीम को समेटने के लिए ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी थी.

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अनिल कुंबले साबित कर चुके हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिताने वाले गेंदबाज़ हैं.

वसीम जाफ़र के बारे में उन्होंने कहा, "जाफ़र अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. किसी को भी एक मैच से नहीं परखा जा सकता. उन्होंने पहले भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है."

घायल मुनाफ़ पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए गेंदबाज़ इशांत शर्मा को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. ये उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>