|
भारत विशाल स्कोर की ओर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मीरपुर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गँवाए 326 रन बना लिए हैं. खेल ख़त्म होने समय राहुल द्रविड़ 88 और सचिन तेंदुलकर नौ बनाकर खेल रहे थे. भारत ने विकेट तो नहीं गँवाए लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक और वसीम जाफ़र रिटायर्ड हर्ट हो गए. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटने वाले वसीम जाफ़र इस मैच में 138 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इससे पहले दिनेश कार्तिक 82 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले चटगाँव में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा था और बिना किसी फ़ैसले के ख़त्म हो गया था. 36 वर्षीय अनिल कुंबले बुखार होने की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे लेकिन दूसरे टेस्ट में वे भारतीय एकादश में शामिल हैं. भारत के लिए कोच की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि कुंबले बांग्लादेश के सामने अच्छी चुनौती पेश करेंगे.
उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों को बांग्लादेश की टीम को समेटने के लिए ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी थी. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अनिल कुंबले साबित कर चुके हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिताने वाले गेंदबाज़ हैं. वसीम जाफ़र के बारे में उन्होंने कहा, "जाफ़र अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. किसी को भी एक मैच से नहीं परखा जा सकता. उन्होंने पहले भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है." घायल मुनाफ़ पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए गेंदबाज़ इशांत शर्मा को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. ये उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, आरपी सिंह, ज़हीर ख़ान, आर पवार, इशांत शर्मा. बांग्लादेश टीम हबीबुल बशर (कप्तान), मोहम्मद अशरफुल, जावेद उमर, शहरयार नफ़ीस, सक़ीबुल हसन, राजिन सालेह,ख़ालिद मसूद, मोहम्मद रफ़ीक़, मुशरिफ मुर्तज़ा, सैयद रसेल, मोहम्मद शऱीफ़. | इससे जुड़ी ख़बरें पहला टेस्ट बराबरी पर छूटा22 मई, 2007 | खेल भारत जीता, सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा12 मई, 2007 | खेल जीता भारत......अंतत:10 मई, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने07 अप्रैल, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||