BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 मई, 2007 को 23:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट आज से
कुंबले और द्रविड़
पहले टेस्ट में भारत को कुंबले की कमी अखरी थी
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरा और आख़िरी टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले पूरी तरह फ़िट हो गए हैं.
यह मैच शुक्रवार से ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.

चित्तगाँग में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और बिना किसी फ़ैसले के ख़त्म हो गया था.

दोनों टीमें उम्मीद कर रही हैं कि दूसरे टेस्ट में बारिश की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.

पहले टेस्ट में 36 वर्षीय अनिल कुंबले बुखार होने की वजह से खेल नहीं सके थे.

उधर भारत के लिए कोच की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि कुंबले बांग्लादेश के सामने अच्छी चुनौती पेश करेंगे.

उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों को बांग्लादेश की टीम को समेटने के लिए ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी थी.

ख़ासकर तब जब मुर्तज़ा और शहादत हुसैन ने 77 रनों की साझेदारी की थी और अपनी टीम को फ़ॉलोआन से बचा लिया था.

संभावना जताई गई है कि भारत लगभग उसी टीम के साथ दूसरे टेस्ट में उतरेगा जिसके साथ वह पहले टेस्ट में उतरा था.

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अनिल कुंबले साबित कर चुके हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिताने वाले गेंदबाज़ हैं.

वसीम ज़ाफ़रे के बारे में उन्होंने कहा, "वसीम ज़ाफ़र अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. किसी को भी एक मैच से नहीं परखा जा सकता. उन्होंने पहले भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है."

उधर बांग्लादेश ने तेज़गेंदबाज़ मोहम्मद शरीफ़ को टीम में शामिल किया है.

टीम के मुख्य चयनकर्ता फ़ारुक़ अहमद ने कहा है, "हमारे दो तेज़ गेंदबाज़ों में से एक को फ़िटनेस की कुछ समस्या है."

बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने मैच की पूर्वसंध्या में कहा," लड़के दूसरे मैच में अच्छा खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहेगी ताक़ि वह अपने कोच डेव वाटमोर को सम्मानजनक बिदाई दे सकें. उल्लेखनीय है कि यह बांग्लादेश के कोच के रुप में वाटमोर का आख़िरी टेस्ट है.

वाटमोर चार साल तक बांग्लादेश टीम के कोट रहे हैं और इन चार सालों में बांग्लादेश के खेल में बहुत सुधार हुआ है.

अब वाटमोर पर भारत की नज़र लगी हुई हैं कि वे भारत आकर ग्रेग चैपल की जगह संभाल लें.

भारतीय टीम
राहुल द्रविड़ (कप्तान), वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, आरपी सिंह, ज़हीर ख़ान, वीआर सिंह, रमेश पोवार, राजेश पवार, इशांत शर्मा,

बांग्लादेश टीम
हबीबुल बशर (कप्तान), मोहम्मद अशरफुल, जावेद उमर, शहरयार नफ़ीस, सक़ीबुल हसन, राजिन सालेह, तुषार इमरान, ख़ालिद मसूद, मोहम्मद रफ़ीक़, इनामुल हक़, मुशराफ़े मुर्तज़ा, शहादत हुसैन, सैयद रसेल, मेहराब हुसैन, मोहम्मद शऱीफ़.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>