|
भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट आज से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरा और आख़िरी टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले पूरी तरह फ़िट हो गए हैं. यह मैच शुक्रवार से ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. चित्तगाँग में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और बिना किसी फ़ैसले के ख़त्म हो गया था. दोनों टीमें उम्मीद कर रही हैं कि दूसरे टेस्ट में बारिश की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. पहले टेस्ट में 36 वर्षीय अनिल कुंबले बुखार होने की वजह से खेल नहीं सके थे. उधर भारत के लिए कोच की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि कुंबले बांग्लादेश के सामने अच्छी चुनौती पेश करेंगे. उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों को बांग्लादेश की टीम को समेटने के लिए ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी थी. ख़ासकर तब जब मुर्तज़ा और शहादत हुसैन ने 77 रनों की साझेदारी की थी और अपनी टीम को फ़ॉलोआन से बचा लिया था. संभावना जताई गई है कि भारत लगभग उसी टीम के साथ दूसरे टेस्ट में उतरेगा जिसके साथ वह पहले टेस्ट में उतरा था. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अनिल कुंबले साबित कर चुके हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिताने वाले गेंदबाज़ हैं. वसीम ज़ाफ़रे के बारे में उन्होंने कहा, "वसीम ज़ाफ़र अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. किसी को भी एक मैच से नहीं परखा जा सकता. उन्होंने पहले भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है." उधर बांग्लादेश ने तेज़गेंदबाज़ मोहम्मद शरीफ़ को टीम में शामिल किया है. टीम के मुख्य चयनकर्ता फ़ारुक़ अहमद ने कहा है, "हमारे दो तेज़ गेंदबाज़ों में से एक को फ़िटनेस की कुछ समस्या है." बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने मैच की पूर्वसंध्या में कहा," लड़के दूसरे मैच में अच्छा खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं." बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहेगी ताक़ि वह अपने कोच डेव वाटमोर को सम्मानजनक बिदाई दे सकें. उल्लेखनीय है कि यह बांग्लादेश के कोच के रुप में वाटमोर का आख़िरी टेस्ट है. वाटमोर चार साल तक बांग्लादेश टीम के कोट रहे हैं और इन चार सालों में बांग्लादेश के खेल में बहुत सुधार हुआ है. अब वाटमोर पर भारत की नज़र लगी हुई हैं कि वे भारत आकर ग्रेग चैपल की जगह संभाल लें. भारतीय टीम बांग्लादेश टीम | इससे जुड़ी ख़बरें पहला टेस्ट बराबरी पर छूटा22 मई, 2007 | खेल भारत जीता, सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा12 मई, 2007 | खेल जीता भारत......अंतत:10 मई, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने07 अप्रैल, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||