|
जमैका पुलिस के पास कुछ नए सबूत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमैका पुलिस ने कहा है कि पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर की मौत के मामले में उनको कुछ नए सबूत मिले हैं जिसकी जाँच की जा रही है. जमैका के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस पूरे मामले में जल्दी ही कोई बयान जारी किया जाएगा. उन्होंने उन रिपोर्टों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की जिसमें स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा था कि पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की मौत स्वाभाविक थी और उनकी ''हत्या'' नहीं हुई थी. जमैका ने स्कॉटलैंड यार्ड से जांच में सहयोग लिया था. जबकि जमैका के पुलिस अधिकारियों ने वूल्मर की मौत को हत्या करार दिया था और लगातार वो इस पर ज़ोर देते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज़ में मार्च में विश्व कप के दौरान बॉब वूल्मर जमैका में अपने होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे और कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई थी. यह हादसा उस वक्त़ हुआ था जब पाकिस्तान की टीम आयरलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी. नए सबूत गुरुवार को जमैका के पुलिस कमिश्नर लूसियस थॉमस ने कहा ने कहा कि वूल्मर के मामले में कुछ नए सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा, "हमें कुछ चीज़ें मिली हैं. हम उनकी जाँच कर रहे हैं और वूल्मर की मौत के पूरे मामले में हम जल्दी ही एक बयान जारी करेंगे." स्कॉटलैंड यार्ड की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अभी स्कॉटलैंड यार्ड से रिपोर्ट नहीं मिली है इसलिए वे कुछ चीज़ों पर टिप्पणी नहीं कर सकते. एक ब्रितानी अख़बार ने रिपोर्ट दी है कि जमैका पुलिस ये घोषणा करेगी कि बॉब वूल्मर की हत्या 'प्राकृतिक कारणों' से हुई थी. इन रिपोर्टों के बाद पाकिस्तान में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. विश्वकप के दौरान पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर पीजे मीर ने कहा है कि जमैका पुलिस को पाकिस्तान के क्रिकेटरों पर शक करने के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें केपटाउन में वूल्मर का अंतिम संस्कार05 मई, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को 'साँप का ज़हर नहीं दिया गया'27 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी खिलाड़ी जमैका तलब19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वीडियो रिकॉर्डिंग की बारीक जाँच लंदन में12 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||