|
मोंटी पनेसर टॉप 10 में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के गेंदबाज़ मोंटी पनेसर ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहली बार विश्व के शीर्ष दस खिलाड़ियों में जगह बनाई है. मोंटी पनेसर गेंदबाज़ों की सूची में पहले से ही छठे नंबर पर हैं. हाल में हुई इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ सिरीज़ में पनेसर ने शानदार प्रदर्शन किया था और सिरीज़ में कुल 23 विकेट चटकाए थे. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली पायदान पर हैं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, दूसरे नंबर हैं दक्षिण अफ़्रीका के मखाया नतिनी जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से क़ब्ज़ा है भारत के अनिल कुंबले और दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पॉलक का.
जबकि छठे स्थान पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हैं - मोंटी पनेसर और मैथ्यू हॉगर्ड. 25 वर्षीय मोंटी पनेसर ने अपना पहला टेस्ट वर्ष 2006 में भारत के ख़िलाफ़ खेला था. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ से पहले इस बात पर बहस हो रही थी कि क्या पनेसर को टीम में शामिल करना चाहिए या नहीं. लेकिन श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही उन्होंने छह विकेट चटका लिए और फिर तीसरे मैच में केवल 46 रन देकर पाँच विकेट लिए. इंग्लैंड ने ये श्रृंखला 3-0 से जीत ली थी. आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के भी दो खिलाड़ी हैं. नौंवे नंबर पर हैं मोहम्मद आसिफ़ और दसवीं पायदान पर है शोएब अख़्तर. वहीं टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं. जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ दूसरे नंबर पर हैं. बल्लेबाज़ों के टॉप 10 में केवल एक भारतीय खिलाड़ी हैं. कप्तान राहुल द्रविड़ आठवें नंबर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उपयोगी होगा बोर्डे का अनुभव: द्रविड़19 जून, 2007 | खेल की दुनिया विश्व कप में एक ही वीज़ा देने का प्रस्ताव18 जून, 2007 | खेल की दुनिया इयन बॉथम नहीं....सर इयन बॉथम16 जून, 2007 | खेल की दुनिया विज़डन की सूची में इंग्लैंड का दबदबा27 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया मोंटी पनेसर ने झेली नस्लवादी टिप्पणियाँ14 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'मैं सचिन को अपना आदर्श मानता हूँ'28 जनवरी, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||