BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 जून, 2007 को 12:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप में एक ही वीज़ा देने का प्रस्ताव
शरद पवार
क्रिकेट अधिकारियों की बैठक पाकिस्तान में हुई
भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने 2011 के विश्व कप में दर्शकों को एक ही वीज़ा देने का प्रस्ताव रखा है.

वर्ष 2011 का क्रिकेट विश्व कप भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर आयोजित कर रहे हैं.

पाकिस्तान में हुई इस बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि एक ही वीज़ा का प्रावधान किया जाए ताकि दर्शकों को एक देश से दूसरे देश जाने में आसानी हो.

समान वीज़ा के बारे में इन देशों के क्रिकेट बोर्ड अब अपनी सरकारों से बात करेंगे.

 हर संभव कोशिश की जाएगी कि विश्व कप को दर्शकों के लिए सुविधाजनक और बेहतर बनाया जाए, कम कीमत वाली टिकट स्थानीय लोगों को देने पर भी ज़ोर दिया जाएगा
शरद पवार

2007 में वेस्टइंडीज़ में हुए विश्व कप में कैरीबियाई देशों ने भी समान वीज़ा रखा था.

चारों देशों के क्रिकेट अधिकारियों ने ये भी फ़ैसला किया कि आईसीसी से इस बात पर चर्चा की जाए कि विश्व कप की अविध कम की जाए या नहीं.

बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, हर संभव कोशिश की जाएगी कि विश्व कप को दर्शकों के लिए सुविधाजनक और बेहतर बनाया जाए, कम कीमत वाली टिकट स्थानीय लोगों को देने पर भी ज़ोर दिया जाएगा.

स्वरूप पर चर्चा

 2011 में विश्व कप के स्वरूप पर विचार करने की ज़रूरत है और आईसीसी से इस पर चर्चा होगी
नसीम अशरफ़

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की इस बार के विश्व कप में आलोचना हुई थी कि इसमें टिकटों के दाम काफ़ी मँहगे थे और इसकी अवधि को लेकर भी सवाल उठे थे.

इस बार ये प्रतियोगिता 47 दिनों तक चली.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने कहा, 2011 के विश्व कप के स्वरूप पर विचार करने की ज़रूरत है और आईसीसी से इस पर चर्चा होगी.

नसीम अशरफ़ का कहना था कि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों को विश्व कप की मेज़बानी का अनुभव है और इसका फ़ायदा उठाते हुए कोशिश होगी कि अगला विश्व कप अब तक की सबसे बेहतरीन प्रतियोगिता हो.

बैठक में आईसीसी से और धनराशि माँगने का भी फ़ैसला किया गया ताकि मैदानों को बेहतर बनाया जा सके. साथ ही लाहौर को अगले विश्व कप का मुख्यालय बनाने का फ़ैसला भी किया गया.

वेस्टइंडीज़ में हुए विश्व कप पर पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की मौत का मामला छाया रहा था.

शरद पवार ने कहा कि वे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे कि इस बार के विश्व कप से सबक़ सीखने के लिए कुछ है या नहीं.

भारत अगले विश्व कप के दौरान 22 मैच आयोजित करेगा जिसमें फ़ाइनल मैच भी शामिल है. पाकिस्तान 14 मैच, श्रीलंका 9 और बांग्लादेश 6 मैचों की मेज़बानी करेगा.

भारत और पाकिस्तान ने 1987 में विश्व कप की मेज़बानी की थी और उसके 1996 में श्रीलंका के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान ने विश्व कप आयोजित किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोच की कमी खल रही है द्रविड़ को
17 जून, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>