|
कोच की कमी खल रही है द्रविड़ को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने चिंता प्रकट की है कि कोई फुलटाइम कोच न होने की वजह से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है. भारतीय टीम इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर पूर्व कप्तान चंदू बोर्डे के साथ आ रही है जिन्हें क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया गया है. चंदू बोर्डे की मदद के लिए उनके साथ पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह और वेंकटेश प्रसाद भी हैं लेकिन ग्राहम फोर्ड के कोच बनने से इनकार करने के बाद कोच का फ़ैसला नहीं हो सका है. द्रविड़ ने कहा, "टीम की तैयारी में एक कोच या क्रिकेट मैनेजर की बहुत अहम भूमिका होती है."
इसके बावजूद राहुल द्रविड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी टीम आत्मविश्वास से भरपूर है और वे जीत का विश्वास लेकर दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "भारतीय टीम की जीत की अच्छी संभावना है." भारतीय कप्तान ने कहा, "कप्तान सभी पंद्रह खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर समय नहीं दे सकता लेकिन कोच ऐसा करते हैं." राहुल द्रविड़ ने कोच की भूमिका के बारे कहा, "यह टीम को मैच के पहले और उसके बाद तैयार करने की ज़िम्मेदारी है, कोच एक बाहरी व्यक्ति की तरह पूरी परिस्थिति को देख सकता है और टीम पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकता है." राहुल द्रविड़ ने आशा व्यक्त की कि यह कुछ ही समय की समस्या है, जल्दी ही कोई उपयुक्त व्यक्ति इस अहम काम के लिए चुन लिया जाएगा. भारतीय टीम बुधवार को आयरलैंड के लिए रवाना हो रही है जहाँ वह दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सिरीज़ खेलेगी, इसका अलावा आयरलैंड के साथ भी एक मैच होगा. स्कॉटलैंड में ग्लासगो भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला एक चैरिटी वनडे मैच में होगा जिसके बाद जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच और सात वनडे मैच खेलेगी. टेस्ट टीम-राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (उपकप्तान), सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, श्रीसंत, अनिल कुंबले, रमेश पोवार, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, आरपी सिंह, इशान शर्मा, रणादेब बोस. वनडे टीम-राहुल द्रविड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (उपकप्तान), गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, श्रीसंत, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, अजित अगरकर, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, रमेश पोवार, रोहित शर्मा, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह |
इससे जुड़ी ख़बरें ग्राहम फ़ोर्ड ने दिया बोर्ड को झटका11 जून, 2007 | खेल की दुनिया रग्बी के रेफ़री भी हैं ग्राहम फ़ोर्ड10 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड भारतीय टीम के नए कोच09 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला04 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन03 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||