BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 जून, 2007 को 16:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान के नए कोच के लिए इंटरव्यू
जेफ़ लॉसन
जेफ़ लॉसन तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं
इसकी पूरी संभावना है कि बॉब वूल्मर के बाद कोई ऑस्ट्रेलियन ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नया कोच होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कोच के लिए ऑस्ट्रेलिया के जेफ़ लॉसन, रिचर्ड डन और डेव व्हाटमोर को इंटरव्यू के लिए बुलाया है.

विश्व कप के दौरान बॉब वूल्मर की मौत हो गई. पाकिस्तान ग्रुप मुक़ाबलों के बाद ही विश्व कप से बाहर हो गया था. आयरलैंड के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद कोच बॉब वूल्मर अपने कमरे में मृत पाए गए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ज़ाकिर ख़ान ने बताया कि जुलाई में ग्लासगो में होने वाले एक दिवसीय सिरीज़ से पहले ही कोच का चयन हो जाएगा.

उन्होंने कहा, "हमें एक विदेशी, प्रतिभाशाली और ऊर्जावान कोच की आवश्यकता है. हमने डेव व्हाटमोर, जेफ़ लॉसन और रिचर्ड डन को शॉर्टलिस्ट किया है. हमें ऐसे कोच की ज़रूरत है तो टीम से अच्छा प्रदर्शन करवा सके."

रिचर्ड डन तो पाकिस्तान पहुँच भी चुके हैं. उनका इंटरव्यू रविवार को होगा. जबकि लॉसन 18 जून को पाकिस्तान पहुँचेंगे. व्हाटमोर भी 22 जून के आसपास इंटरव्यू के लिए पाकिस्तान आएँगे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लॉसन फ़िलहाल कमेंटेटर हैं, जबकि डन ने ऑस्ट्रेलियन एकेडमी में काम किया है. फ़िलहाल वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से जुड़े हुए हैं.

चुनौती

व्हाटमोर ने हाल ही में बांग्लादेश के कोच का पद छोड़ा है. इससे पहले वे श्रीलंका के भी कोच रह चुके हैं. जेफ़ लॉसन ने 46 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 180 विकेट लिए. वे न्यू साउथ वेल्स के कप्तान और कोच भी रह चुके हैं.

व्हाटमोर भारत के कोच पद की दौड़ में भी थे

ऑस्ट्रेलियन अख़बार के साथ इंटरव्यू में लॉसन ने कहा, "ये बहुत अहम चुनौती है. पाकिस्तान की टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन वे आजकल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं."

उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. रिचर्ड डन ने न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है. उसके बाद कोच के रूप में उनका करियर काफ़ी सफल रहा है.

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने नौ साल तक वरिष्ठ कोच के रूप में काम किया है. ग्लेन मैकग्रॉ, ब्रेट ली, माइकल कैस्परोविच और जेसन गिलेस्पी जैसे तेज़ गेंदबाज़ों को आगे लाने में उनकी भी भूमिका मानी जाती है.

पाकिस्तान की टीम को सितंबर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ खेलनी है. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की टीम स्कॉटलैंड और भारत के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच खेलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इयन बॉथम नहीं....सर इयन बॉथम
16 जून, 2007 | खेल की दुनिया
'टीम में चयन की उम्मीद ही नहीं थी'
14 जून, 2007 | खेल की दुनिया
वापसी की योजना बना रहे हैं लारा
13 जून, 2007 | खेल की दुनिया
'मौत स्वाभाविक कारणों से हुई'
12 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>