BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वॉन ने वनडे की कप्तानी छोड़ी
माइकल वॉन
वनडे मैचों में वॉन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल वॉन ने एकदिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है लेकिन साथ ही कहा है कि वो एकदिवसीय मैचों की टीम में बने रहना चाहेंगे.

वॉन का कहना था कि वो एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं रखते हैं और एक खिलाड़ी की हैसियत से एकदिवसीय मैच खेलते रहना चाहते हैं.

उनका कहना था कि जो कोई भी एकदिवसीय टीम का नया कप्तान बनेगा उसे अपनी महत्ता साबित करने में थोड़ा समय ज़रुर लगेगा.

माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी पॉल कोलिंगवुड को इंग्लैंड की एकदिवसयीय टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

कोलिंगवुड ने रेडियो फाइव लाइव के एक कार्यक्रम में कहा ' कुछ नए नाम तो हैं. एकदिवसीय मैचों के लिए अच्छे खिलाड़ियों में कई नाम हैं और यह काम चयनकर्ताओं का है कि वो किसे कप्तानी का ज़िम्मा सौंपते हैं. '

उनका कहना था,'' कप्तानी दबाव का काम है. यह कोई आसान काम नहीं. अगर मुझसे ये ज़िम्मेदारी लेने को कहा गया तो मुझे खुशी होगी. अभी एकदिवसीय मैचों में और टेस्ट मैचों में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है.''

उधर इंग्लैंड के टेस्ट टीमों के कप्तान वॉन का कहना था कि एकदिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ने के विषय में कुछ समय से विचार कर रहे थे.

वॉन का कहना था कि वो फिलहाल चल रहे टेस्ट मैच के बाद इस संबंध में घोषणा करना चाहते थे लेकिन मीडिया में आ रही ख़बरों के कारण उन्होंने 24 घंटे पहले ही संन्यास संबंधी घोषणा कर दी.

वॉन ने हाल ही में कहा था कि एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की कप्तानी एक ही व्यक्ति के हाथ में होना अच्छा रहता है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि 2011 में होने वाले विश्व कप तक वो क्रिकेट खेल सकेंगे.

इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे वॉन को एकदिवसीय मैचों में वैसी सफलता नहीं मिल सकी है.

पिछले 86 मैचों में वॉन के नाम एक भी शतक नहीं है और एकदिवसीय मैचों में उनका औसत मात्र 27 रनों का रहा है जबकि टेस्ट मैचों में उनका औसत कहीं बेहतर 43 रनों का रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश और इंग्लैंड का मुक़ाबला
11 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
इंग्लैड के कोच ने इस्तीफ़ा दिया
19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>