|
टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ समाप्त हो गया है. इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में सचिन ख़ूब चमके. इस तीन दिवसीय मैच में भारत की ओर से जहाँ सचिन तेंदुलकर ने अपने हाथ दिखाए वहीं काफ़ी दिनों से ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी इंग्लैंड लायंस की ओर से दूसरी पारी में 80 रन बनाए. इंग्लैंड लायंस की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाँच विकेट लेकर टेस्ट टीम में अपने चयन का जश्न मनाया. इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 413 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड लायंस ने अपनी पारी दो विकेट पर 227 रन बनाकर घोषित की. तो खेल ख़त्म होने के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 91 रन बनाए. भारत को इस अभ्यास मैच में कई बार मुश्किलों से जूझना पड़ा. पहली पारी में एक समय भारत की स्थिति काफ़ी ख़राब थी. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने 171 रनों की पारी खेलकर भारत को संभाला. महेंद्र सिंह धोनी ने 76 और युवराज सिंह ने 59 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया. ये ज़रूर है कि दूसरी पारी में दिनेश कार्तिक ने भी अर्धशतक लगाया. गेंदबाज़ी में भी भारतीय टीम जूझती रही. इशांत शर्मा को अभ्यास मैच में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला.
स्पिनर के रूप में रमेश पोवार ने भी प्रभावित नहीं किया, तो ज़हीर ख़ान काफ़ी ख़र्चीले साबित हुए. श्रीसंत को भी विकेट के लिए तरसना पड़ा. बल्लेबाज़ी में वसीम जाफ़र ने दूसरी पारी में ज़रूर 22 नाबाद रन बनाए लेकिन पहली पारी में वे सस्ते में निपट गए थे. वीवीएस लक्ष्मण को तो अपना खाता खोलने का भी मौक़ा नहीं मिला. सौरभ गांगुली भी सिर्फ़ 14 रन ही बना सके. इस अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस की ओर से पहली पारी में जो डेनली ने 83 रनों की पारी खेली तो टिम ब्रेसनैन ने 126 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने 80 रन बनाए तो ओवैस शाह ने भी नाबाद 77 रनों की पारी खेली. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने बनाए शानदार 171 रन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया 'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया कंपनियों को भा रहा धोनी का धमाल15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ को आराम, सचिन को कप्तानी13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन11 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ा03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया01 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||