|
भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेलफ़ास्ट में रविवार को हो रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को छह विकेटों से हराकर सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने 31 ओवरों के खेल में सात विकेट गवाँकर 148 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 152 रन बनाकर तीसरा वनडे मैच अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से सबसे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया युवराज सिंह ने जिन्होंने 62 रन बनाए और नाबाद रहे. बारिश की मार झेल रहे रविवार के खेल के लिए ख़राब मौसम के चलते 31 ओवरों का खेल निर्धारित किया गया था. भारतीय पारी हालांकि खेल की शुरुआत में भारतीय पारी कुछ लड़खड़ाती नज़र आई. पहले पाँच ओवरों में ही टीम ने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर केवल आठ रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद गौतम गंभीर भी महज पाँच रन बनाकर वापस लौट गए. सचिन के आउट होने के बाद सौरभ गांगुली ने कमान संभाली पर वो भी 17 रनों के सामान्य स्कोर पर ही आउट हो गए. इसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 35 रन बनाए और टीम की स्थिति को कुछ सुधारा पर वाउचर के हाथों रन आउट हो गए. इसके बाद मैच को संभाला युवराज सिंह ने जिनका साथ दिया महेंद्र सिंह धोनी ने और टीम को इस वनडे श्रंखला में जीत हासिल हुई. दोनों देशों के बीच ये अंतिम और तीसरा वनडे मैच था. दक्षिण अफ्रीका की पारी दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेटों के नुकसान पर 148 रन बनाए और भारत को बल्लेबाज़ी का मौका दिया.
मैच की शुरुआत से ही बारिश का कहर पिच और खेल पर पड़ता रहा. पहले दो विकेट गँवाने के शुरुआती झटके से दक्षिण अफ़्रीका उबर भी नहीं पाया था कि एबी डी वेलियर्स और ड्यूमिनी के रूप में उसने तीसरा और चौथा विकेट भी गँवा दिया है. आख़िरी दोनों विकेट गांगुली के खाते में गए. एबी डी वेलियर्स सौरभ गांगुली की गेंद पर 15 रन बनाकर धोनी के हाथों कैच आउट हुए. इससे पहले मैच शुरू होने के चंद मिनट के अंदर ही भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के दो विकेट गिरा दिए. याक कैलिस और एनएन वॉन वाइक दोनों बिना रन बनाए आउट हुए. दोनों विकेट अगरकर ने चटकाए. ख़राब मौसम भारत ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ़्रीका से बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा था. ये मैच 50 ओवरों की बजाय 31 ओवरों का हो रहा है. खराब मौसम के चलते दोनों देशों के बीच तीसरा वनडे मैच समय से शुरु नहीं हो पाया. स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 10.45 पर शुरू होना था पर अब ये शाम के चार बजे शुरु हुआ है. पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को चार विकेट से हरा दिया था. जबकि दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को छह विकेट से हरा कर हिसाब बराबर कर दिया था. शुक्रवार को बेलफ़ास्ट में हुए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 227 रनों के लक्ष्य को 49 ओवरों में हासिल कर मैच जीत लिया था. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों के खेल में छह विकेट खोकर कुल 226 रन बनाए थे. भारत ने कुल चार विकेटों के नुकसान पर ही रोमांचक मुकाबले में यह लक्ष्य हासिल कर लिया था. सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैचों में अपने पंद्रह हज़ार रन भी पूरे किए थे. उन्होंने 93 रन बनाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने दक्षिण अफ्रीका से हिसाब बराबर किया29 जून, 2007 | खेल की दुनिया आयरलैंड को भारत ने आसानी से हराया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया उपयोगी होगा बोर्डे का अनुभव: द्रविड़19 जून, 2007 | खेल की दुनिया वॉन ने वनडे की कप्तानी छोड़ी18 जून, 2007 | खेल की दुनिया सचिन, सौरभ की वनडे टीम में वापसी12 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||