|
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से हिसाब बराबर किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ शुक्रवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका के साथ हिसाब बराबर कर लिया है. इसी खेल के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे क्रिकेट करियर के 15000 रन पुरे कर लिए हैं. शुक्रवार को बेलफास्ट में हुए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 227 रनों के लक्ष्य को 49 ओवरों में जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों के खेल में छह विकेट खोकर कुल 226 रन बनाए थे. भारत ने कुल चार विकेटों के नुकसान पर ही रोमांचक मुकाबले में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हरा दिया था. मंगलवार को भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 242 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट खोकर 245 रन बना लिए थे. शुक्रवार के मैच में टॉस भारत ने जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया. भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 93 रन बनाए. इसके अलावा युवराज सिंह ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 49 रन बनाए और नाबाद रहे. सौरभ गांगुली ने 42 रनों का योगदान दिया. भारतीय बल्लेबाज़ केडी कार्तिक ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर अपना 32 रन लेकर भारत को जीत तक पहुँचाया. | इससे जुड़ी ख़बरें चंदू बोर्डे बने नए क्रिकेट मैनेजर12 जून, 2007 | खेल की दुनिया उपयोगी होगा बोर्डे का अनुभव: द्रविड़19 जून, 2007 | खेल की दुनिया वॉन ने वनडे की कप्तानी छोड़ी18 जून, 2007 | खेल की दुनिया सचिन, सौरभ की वनडे टीम में वापसी12 जून, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान के नए कोच के लिए इंटरव्यू16 जून, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||