|
आयरलैंड को भारत ने आसानी से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने वर्षा से प्रभावित पहला एकदिवसीय मैच सौरभ गांगुली और गौतम गंभीर की नाबाद पारियों की मदद से नौ विकेट से जीत लिया है. आयरलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 193 रन बनाए थे. मगर बारिश की वजह से भारत को 39 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर मगर तेंदुलकर का विकेट बहुत ही जल्दी गिर गया. वह सिर्फ़ एक चौका मारकर व्हीलन की गेंदर पर आउट हो गए. इसके बाद आए गौतम गंभीर ने सौरभ गांगुली के साथ मिलकर भारत को जीत तक पहुँचा दिया. दोनों ने मिलकर 163 रन की पारी खेली. गंभीर ने नौ चौकों की मदद से 80 रन बनाए जबकि गांगुली ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. आयरलैंड की पारी भारत की तरफ़ से श्रीसंत और पियूष चावला ने ने सबसे ज़्यादा तीन-तीन विकेट लिए. आरपी सिंह ने दो विकेट गिराए. भारत के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में आयरलैंड का पहला विकेट सस्ते में गिर गया. श्रीसंत ने कैरल को सिर्फ़ सात रन पर आउट कर दिया. आयरलैंड की ओर से सिर्फ़ नील ओ ब्रायन ही टिककर खेल पाए और उन्होंने आरपी सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले 52 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ़ कप्तान ट्रेंट जॉन्स्टन ही कुछ देर क्रीज़ पर रुके. उन्होंने 34 रन बनाए और उन्हें श्रीसंत ने आउट किया. भारत ने इस मैच के लिए रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जबकि टीम के उप कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में नहीं खेले. | इससे जुड़ी ख़बरें कॉलिंगवुड बने वनडे टीम के कप्तान22 जून, 2007 | खेल की दुनिया मोंटी पनेसर टॉप 10 में20 जून, 2007 | खेल की दुनिया कोच की कमी खल रही है द्रविड़ को17 जून, 2007 | खेल की दुनिया चंदू बोर्डे बने नए क्रिकेट मैनेजर12 जून, 2007 | खेल की दुनिया उपयोगी होगा बोर्डे का अनुभव: द्रविड़19 जून, 2007 | खेल की दुनिया वॉन ने वनडे की कप्तानी छोड़ी18 जून, 2007 | खेल की दुनिया सचिन, सौरभ की वनडे टीम में वापसी12 जून, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान के नए कोच के लिए इंटरव्यू16 जून, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||