BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 जुलाई, 2007 को 22:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन ने बनाए शानदार 171 रन
सचिन तेंदुलकर
23 चौकों और एक छक्के के साथ सचिन ने बनाए 171
इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने शानदान 171 रन बनाए हैं. इसकी बदौलत दूसरे दिन भारत का स्कोर रहा 336 पर सात विकेट.

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड लायंस के 413 पर आठ विकेट के स्कोर का पीछा कर रहा है.

एक समय था जब भारत की पारी लड़खड़ा गई थी और ग्राहम ओनियंस ने जब अपने पहले ओवर ने दो विकेट ले लिए तो भारत का स्कोर 14 रनों पर तीन विकेट हो चुका था.

लेकिन राहुल द्रविड़ की जगह कप्तानी संभाल रहे सचिन तेंदुलकर ने ज़िम्मेदारी निभाते हुए रन जोड़ने शुरु किए.

उन्होंने युवराज सिंह (59 रन) के साथ मिलकर 140 रनों की साझेदारी निभाई और भारतीय टीम को सदमे से उबारा.

तेज़गेंदबाज़ ओनियंस ने वसीम ज़ाफ़र को एलबीडब्ल्यू आउट किया और वीवीएस लक्ष्मण को विकेट कीपर ने लपक लिया. इससे बाद दिनेश कार्तिक को स्टुअर्ट ब्रोड ने पेवेलियन भेज दिया.

सौरव गांगुली क्रिस ट्रेमलेट की गेंद पर 14 रन बनाकर ही लौट गए.

ऐसा भी नहीं था कि सचिन की पारी में चुनौतियाँ ही नहीं थीं. ट्रेमलेट ने मास्टरब्लास्टर को दो बार मुश्किल में डाला. लेकिन पहली बार स्लिप पर रवि बोपारा ने उनका कैच छोड़ा तो दूसरी बार गली में ओवैस शाह उनका कैच नहीं पकड़ सके.

युवा स्पिनर आदिल राशिद को सचिन तेंदुलकर ने जमकर धोया और उनके 12 ओवरों में 90 रन जोड़े गए. हालांकि उनकी गेंदबाज़ी उतनी बुरी नहीं थी जितना कि आंकड़ों से प्रतीत होता है.

अपने खेल के बारे में तेंदुलकर ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है. मैं लॉर्ड्स से पहले यहाँ अच्छा अभ्यास मैच खेलना चाहता था."

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय महेंद्र सिंह धोनी 44 रन और ज़हीर ख़ान 18 रन बनाकर क्रिज़ पर थे.

भारत ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक सात विकेट गँवाकर 336 रन बना लिए हैं. अभी उसे जीतने के लिए 78 रनों की ज़रुरत और है और हाथ में विकेट सिर्फ़ तीन हैं.

तीन दिन का यह मैच इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले का आख़िरी अभ्यास मैच है.

टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरु हो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
द्रविड़ को आराम, सचिन को कप्तानी
13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन
11 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं
07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ा
03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया
01 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>