|
सचिन ने बनाए शानदार 171 रन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने शानदान 171 रन बनाए हैं. इसकी बदौलत दूसरे दिन भारत का स्कोर रहा 336 पर सात विकेट. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड लायंस के 413 पर आठ विकेट के स्कोर का पीछा कर रहा है. एक समय था जब भारत की पारी लड़खड़ा गई थी और ग्राहम ओनियंस ने जब अपने पहले ओवर ने दो विकेट ले लिए तो भारत का स्कोर 14 रनों पर तीन विकेट हो चुका था. लेकिन राहुल द्रविड़ की जगह कप्तानी संभाल रहे सचिन तेंदुलकर ने ज़िम्मेदारी निभाते हुए रन जोड़ने शुरु किए. उन्होंने युवराज सिंह (59 रन) के साथ मिलकर 140 रनों की साझेदारी निभाई और भारतीय टीम को सदमे से उबारा. तेज़गेंदबाज़ ओनियंस ने वसीम ज़ाफ़र को एलबीडब्ल्यू आउट किया और वीवीएस लक्ष्मण को विकेट कीपर ने लपक लिया. इससे बाद दिनेश कार्तिक को स्टुअर्ट ब्रोड ने पेवेलियन भेज दिया. सौरव गांगुली क्रिस ट्रेमलेट की गेंद पर 14 रन बनाकर ही लौट गए. ऐसा भी नहीं था कि सचिन की पारी में चुनौतियाँ ही नहीं थीं. ट्रेमलेट ने मास्टरब्लास्टर को दो बार मुश्किल में डाला. लेकिन पहली बार स्लिप पर रवि बोपारा ने उनका कैच छोड़ा तो दूसरी बार गली में ओवैस शाह उनका कैच नहीं पकड़ सके. युवा स्पिनर आदिल राशिद को सचिन तेंदुलकर ने जमकर धोया और उनके 12 ओवरों में 90 रन जोड़े गए. हालांकि उनकी गेंदबाज़ी उतनी बुरी नहीं थी जितना कि आंकड़ों से प्रतीत होता है. अपने खेल के बारे में तेंदुलकर ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है. मैं लॉर्ड्स से पहले यहाँ अच्छा अभ्यास मैच खेलना चाहता था." दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय महेंद्र सिंह धोनी 44 रन और ज़हीर ख़ान 18 रन बनाकर क्रिज़ पर थे. भारत ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक सात विकेट गँवाकर 336 रन बना लिए हैं. अभी उसे जीतने के लिए 78 रनों की ज़रुरत और है और हाथ में विकेट सिर्फ़ तीन हैं. तीन दिन का यह मैच इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले का आख़िरी अभ्यास मैच है. टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरु हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ को आराम, सचिन को कप्तानी13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन11 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ा03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया01 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||