BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 जुलाई, 2007 को 04:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ को आराम, सचिन को कप्तानी
चंदू बोर्डे
टीम मैनेजर ने टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है
भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजर चंदू बोर्डे ने कहा है कि इंग्लैंड लायंस के साथ अभ्यास मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड लायंस टीम के बीच दूसरा अभ्यास मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

चंदू बोर्डे ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में बताया कि इस तीन दिन के अभ्यास मैच के लिए टीम कप्तान राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया है. साथ ही आरपी सिंह और कुंबले भी इस मैच के दौरान टीम से बाहर रहेंगे.

पिछले मैच में टीम से बाहर रहे पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को भी इस बार टीम में शामिल कर लिया गया है.

चैम्सफोर्ड में खेले जा रहे इस अभ्यास मैच के लिए इशांत शर्मा जैसे नए चेहरे को भी टीम में जगह दी गई है.

अच्छा प्रदर्शन न कर पा रहे वसीम जाफ़र को फिर से सलामी जोड़ी में रखा गया है और टीम मैनेजर ने आशा जताई है कि उनके प्रदर्शन में सुधार होगा औऱ वो जल्द ही फ़ार्म में लौटेंगे.

बेहतर प्रदर्शन की आशा

 हम टीम में इन बदलावों को लेकर आशान्वित हैं. हमारी अपेक्षा है कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा और इससे टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम को तैयार होने में मदद मिलेगी
चंदू बोर्डे, भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजर

चंदू बोर्डे ने कहा, "हम टीम में इन बदलावों को लेकर आशान्वित हैं. हमारी अपेक्षा है कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा और इससे टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम को तैयार होने में मदद मिलेगी."

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से दिनेश कार्तिक और गौतम गंभीर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड लायंस की टीम में भी बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ऐसे में एक अच्छे मुक़ाबले, एक अच्छे खेल की आशा इस अभ्यास मैच से की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की ओर से भी अच्छी टीम बनाई गई है और वो अच्छी तरह से मुक़ाबला करेंगे. इसका फ़ायदा हमारी टीम को भी मिलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'वेसल्स भारत का कोच बनने के इच्छुक'
12 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन
11 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं
07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>