BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 जुलाई, 2007 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं
सचिन, द्रविड़ और गांगुली
टीम के तीनों दिग्गजों ने युवाओं के लिए रास्ता साफ़ किया
दक्षिण अफ़्रीका में 11 से 24 सितंबर तक होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने कहा, "बैठक से पहले ही कप्तान द्रविड़ ने फ़ोन करके बता दिया था कि युवाओं को मौक़ा देने के लिए तेंदुलकर, गांगुली और ख़ुद उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर रहने का फ़ैसला किया है."

शनिवार को मुंबई में हुई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक के बाद ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई.

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की.

युवाओं पर भरोसा

चयनकर्ताओं ने पूरी तरह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए मनोज तिवारी, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अभिषेक झुनझुनवाला जैसे नामों को शामिल किया है.

इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, इरफ़ान पठान, मुनफ़ पटेल, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना और हरभजन सिंह को भी 30 संभावितों में जगह दी गई है.

अनुभवी अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

निरंजन शाह ने बताया कि 6-7 अगस्त को होने वाली बैठक में इन 30 संभावितों में से टीम का चयन किया जाएगा.

 बैठक से पहले ही कप्तान द्रविड़ ने फ़ोन करके बता दिया था कि युवाओं को मौक़ा देने के लिए तेंदुलकर, गांगुली और ख़ुद उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर रहने का फ़ैसला किया है
मुख्य चयनकर्ता, दिलीप वेंगसरकर

इसके अलावा इस महीने के आख़िर में जिंबाब्वे और कीनिया के एक माह के दौरे के लिए 'भारत-ए' टीम की भी घोषणा की गई.

21 जुलाई से शुरू इस टूर्नामेंट में मोहम्मद कैफ़ कप्तान होंगे, जबकि विकेटकीपर पार्थिव पटेल उपकप्तान होंगे.

ट्वेंटी-20 के लिए चयनित 30 संभावित

रॉबिन उथप्पा, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद कैफ़, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, यूसुफ़ पठान, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, नीरज पटेल, करन गोयल, चेतेश्वर पुजारा, अभिषेक झुनझुनवाला, रुद्र प्रताप सिंह, ईशांत शर्मा, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, एस श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल, जोगिंदर शर्मा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, रमेश पोवार, निरंजन बेहरा, एस अनिरूद्ध, प्रवीण कुमार.

इससे जुड़ी ख़बरें
'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'
20 मई, 2007 | खेल की दुनिया
...तो कैन छोड़ देंगे सचिन का कैच
14 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
'बिग ब्रदर' बनने की कोशिश
02 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया
साख बचाने का आख़िरी मौका
02 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>