|
साख बचाने का आख़िरी मौका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका का रविवार को पाँचवा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. सेंचुरियन में खेले जानेवाले इस मैच में भारत जीत हासिल करने की कोशिश करेगा. ग़ौरतलब है कि भारत और पाँच मैचों की सीरिज़ पहले ही 3-0 से हार चुका है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. भारत ने वीवीएस लक्ष्मण को टीम में शामिल किया है और वो राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे जो उंगली की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. लक्ष्मण से भारतीय टीम काफ़ी उम्मीद लगाए हुए हैं. इधर मुनाफ़ पटेल और अजित अगरकर के चोट लगने के कारण खेलने की कम संभावना है. भारत ने शनिवार को खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में छह विकेट से जीत हासिल की है. द्रविड़ की जगह कप्तानी संभाल रहे वीरेंदर सहवाग का कहना था,'' इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और रविवार के मैच पर इसका असर पड़ेगा.'' हालांकि सहवाग सहित भारतीय बल्लेबाज़ अब तक के मैचों में असफल रहे हैं. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के सामने भी समस्याएँ हैं. कप्तान ग्राम स्मिथ तीन वनडे में केवल एक रन ही बना पाए हैं लेकिन कैलिस, जस्टिन केम्प और गिब्स ने बल्लेबाज़ी को संभाला है. दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान स्मिथ का कहना था, '' ख़राब शुरुआत के बावजूद हमने सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.'' उनका कहना था,'' हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. सोचिए अगर अच्छी शुरुआत होती तो हम क्या करते. हम अंतिम वनडे में अच्छी शुरुआत की कोशिश करेंगे.'' | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया01 दिसंबर, 2006 | खेल भारत फिर हारा, सिरीज़ भी गँवाई29 नवंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की टीम में वापसी30 नवंबर, 2006 | खेल अहम खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल रहे: चैपल27 नवंबर, 2006 | खेल केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत26 नवंबर, 2006 | खेल बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम22 नवंबर, 2006 | खेल चैपल के बयान से सांसद नाराज़ 27 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||