BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 जुलाई, 2007 को 11:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन
मुरलीधरन
मुरलीधरन से आगे सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं
कैंडी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में श्रीलंका को जीत मिली और मुथैया मुरलीधरन ने 700 विकेट के जादुई आंकड़े को भी छू लिया.

इसके साथ ही श्रीलंका ने मैच को भी पारी और 193 रनों से जीतकर सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली.

मुरलीधरन ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न के बाद 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. शेन वॉर्न के टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हैं.

शेन वॉर्न ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जबकि मुरलीधरन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए जबकि मुरलीधरन ने अपने 113वें टेस्ट में ही 700 का आँकड़ा छू लिया.

प्रदर्शन

बांग्लादेश के सैयद रसेल, मुरलीधरन का 700 वाँ शिकार बने. रसेल बांग्लादेश की ओर से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज़ भी थे.

बांग्लादेश ने पहली पारी में 131 रन और दूसरी पारी में 176 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका ने अपनी पारी में 4 विकेट पर 500 रन बनाए थे.

मुरलीधरन ने बांग्लादेश की दोनों ही पारियों में छह-छह खिलाड़ियों का आउट किया. उन्होंने मैच में 82 रन देकर 12 विकेट लिए.

मुरलीधरन के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी अहम रही क्योंकि उन्होंने इसे अपने घरेलू मैदान पर ही हासिल की.

इस टेस्ट मैच पहले मुरलीधरन के टेस्ट विकेट की संख्या 688 थी और उन्होंने सिरीज़ के अंतिम मैच में 12 विकेट लेकर अपनी हसरत पूरी कर ली.

मुरलीधरन की निगाहें अब वॉर्न के सबसे अधिक टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है.

कुछ दिनों पहले मुरलीधरन ने कहा भी था कि वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के शेन वॉर्न का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में ही तोड़ना चाहते हैं.

श्रीलंका की टीम को इसी साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और ज़ाहिर है मुरलीधरन के लिए यह उपलब्धि अब दूर नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मोंटी पनेसर टॉप 10 में
20 जून, 2007 | खेल की दुनिया
एफ्रो-एशिया कप में एशिया की जीत
07 जून, 2007 | खेल की दुनिया
मैकग्रॉ को एक शानदार विदाई की उम्मीद
28 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>