BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 अप्रैल, 2007 को 18:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंड को रौंदकर श्रीलंका फ़ाइनल में
श्रीलंका की टीम
श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड की टीम को विश्वकप से बाहर कर दिया
विश्व कप के पहले सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह पराजित करते हुए श्रीलंका फ़ाइनल में पहुँच गई है.

अपने स्पिनर गेंदबाज़ों, ख़ासकर मुरलीधरन की बदौलत श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को 81 रनों से हरा दिया है.

मुरलीधरन ने चार विकेट लिए जबकि सनत जयसूर्या और दिलशान ने दो-दो विकेट झटके.

यह दूसरी बार है जब श्रीलंका विश्वकप के फ़ाइनल में है और पाँचवी बार है जब न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल में पहुँचकर हार गई है.

हालांकि अपने शानदार शतक की वजह से श्रीलंका के कप्तान जयवर्धने को मैन ऑफ़ द मैच रहे लेकिन श्रीलंकाई टीम के हीरो दिलशान भी रहे जिन्होंने स्टायरिस का विकेट लेकर मैच की दिशा बदल दी.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 289 रन बनाए थे लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम 208 रन ही बना सकी.

जब न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज़ी करने आई तो श्रीलंका का स्कोर कुछ बड़ा तो दिख रहा था लेकिन अच्छे फार्म में दिख रही न्यूज़ीलैंड की टीम इस तरह धराशाई हो जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था.

श्रीलंका के विशाल स्कोर में महेला जयवर्धने ने कप्तानी पारी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 109 गेंदों में 115 रन बनाए और नाबाद रहे.

न्यूज़ीलैंड की पारी

न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत ही ख़राब रही और दूसरे ही ओवर में फ़्लेमिंग मलिंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

दूसरा विकेट टेलर का गिरा. उन्हें 9 रनों के निजी स्कोर और 32 रनों के कुल स्कोर पर वास ने वापस भेजा.

स्टाइरिस
स्टाइरिस के आउट होने के बाद टीम संभल ही नहीं सकी

लेकिन तीसरे विकेट की साझेदारी में रन बढ़ते जा रहे थे और श्रीलंका को एक विकेट की सख़्त ज़रुरत थी और तभी जयवर्धने ने दिलशान को गेंद थमाई.

और मैच की दिशा बदल गई जब स्टाइरिस को दिलशान की गेंद पर जयवर्धने ने लपक लिया.

न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे अधिक 46 रन फ़ुल्टन ने बनाए. लेकिन उल्लेखनीय साझेदारी नौंवे विकेट के लिए रही.

32वें ओवर में न्यूज़ीलैंड ने अपना नौंवा विकेट खो दिया था और तब टीम का स्कोर था 149 रन लेकिन दिलशान का शिकार होने से पहले पटेल ने फ़ैंकलीन के साथ मिलकर 59 रन जोड़े.

श्रीलंका की ओर से फ़र्नांडो सबसे मंहगे गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होंने पाँच ओवरों में 45 रन दिए और एक भी विकेट उनके खाते में नहीं आया.

श्रीलंका की पारी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और 50 ओवरों में पाँच विकेट खोकर उसने 289 रन बनाए.

हालांकि श्रीलंका को तीसरे ओवर में ही जयसूर्या का विकेट खोना पड़ा था चौदहवें ओवर में संगकारा पेवेलियन लौट गए.

तब कुल स्कोर 67 था और संगकारा 18 रन ही जोड़ पाए थे.

थरंगा धीमा लेकिन अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने 73 महत्वपूर्ण रन बनाए लेकिन उन्हें वेटोरी ने बोल्ड कर दिया.

कप्तान जयवर्धने ने एक धीमी पारी शुरु की और उनका स्ट्राइक रेट शुरु में बेहद कम था लेकिन एक-एक रनों के साथ उन्होंने रनों की रफ़्तार बढ़ाई और कुछ बड़े शॉट भी खेले.

जयवर्धने
जयवर्धने ने साबित किया कि वे एक ज़िम्मेदार कप्तान हैं

आख़िर में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से उन्होंने शानदार 115 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया. उन्होंने 104 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

उनके पहले पचास रनों और बाद के पचास रनों में इतना अंतर था मानों दो अलग-अलग खिलाड़ी खेल रहे हों.

जब चमारा सिल्वा आउट होकर लौटे तो कुल स्कोर 152 रन था, यहाँ तक कि जब टीम ने दो सौ रन पूरे किए तो 42.1 ओवरों का खेल हो चुका था.

लेकिन इसके बाद जो खेल हुआ उसने तस्वीर ही बदल दी.

श्रीलंका ने आख़िरी दस ओवरों में 102 रन जोड़े. इसमें से 69 रन तो जयवर्धने ने ही पीटे.

दिलशान के रुप में श्रीलंका का पाँचवाँ विकेट गिरा. लेकिन जब ओराम की गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया तो वे संतुष्ट नहीं थे और बाद में रिप्ले से दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बहुत बाहर जा रही थी.

आख़िरी ओवरों में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ अपनी गेंदों पर काबू नहीं रख सकें और जिस तरह से शरुआती दौर में उन्होंने श्रीलंका को रोके रखा था, वह बाद में नहीं दिखाई दिया.

फ़ैंकलीन ही न्यूज़ीलैंड के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 9 ओवरों में 46 रन दिए. उन्हें दो विकेट भी मिले.

वरना तो बांड, ओराम, वेटोरी और पटेल सभी की ख़ूब पिटाई हुई.

चैपलविश्व कप के बाद
बोर्ड विश्व कप के बाद ये देखेगा कि कोई अंतरराष्ट्रीय कोच उपलब्ध है या नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>