|
श्रीलंका ने आयरलैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के सुपर आठ मैच में श्रीलंका के आयरलैंड को आठ विकेट से बुरी तरह हराया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और आयरलैंड की पूरी टीम को मात्र 77 रनों पर आउट कर दिया. श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीधरन औऱ चमिंडा वास के आगे आयरलैंड के किसी बल्लेबाज़ की एक न चली और मुरलीधरन ने पांच ओवर में ही चार विकेट लेकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी. श्रीलंका के माहरुफ ने दस ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए औऱ वास को मात्र एक विकेट मिला. हालांकि वास ने छह ओवर की गेंदबाज़ी में 18 रन दिए. आयरलैंड के चार खिलाड़ियों का स्कोर रहा शून्य जबकि मात्र तीन खिलाड़ी दहाई के आकड़े में पहुंच पाए. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने मात्र दस ओवर में दो विकेट खोकर 81 रन बना लिए. श्रीलंका की ओर से जयसूर्या ने 24 रन बनाए और कप्तान महेला जयवर्धने ने 39 रन बनाए. सुपर आठ का यह मैच मात्र औपचारिक था लेकिन आयरलैंड के लिए प्रदर्शन सुधारने का एक मौका जिसमें वो सफल नहीं हो सके. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत को हराना चाहेंगे: जयवर्धने22 मार्च, 2007 | खेल रोमांचक मैच में दक्षिण अफ़्रीका की जीत28 मार्च, 2007 | खेल श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को हराया12 अप्रैल, 2007 | खेल श्रीलंका-आयरलैंड मैच का स्कोरकार्ड18 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी16 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||