|
श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के ग्रेनाडा में गुरुवार को खेले गए विश्व कप क्रिकेट के एक सुपर-8 मुक़ाबले में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेटों से हरा दिया है. न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे श्रीलंका ने 45 ओवरों के खेल में ही हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. टीम ने 50 ओवरों के खेल में सात विकेट खोकर कुल 219 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया स्कॉट स्टाइरिस ने जो 111 रन बनाकर नाबाद रहे और इस तरह स्कोर एक बेहतर स्थिति में पहुँचा. हालांकि बाकी बल्लेबाज़ों ने कोई उत्साहजनक प्रदर्शन नहीं किया. ओरम ने 31 और फ़ुल्टन ने 28 रनों का योगदान दिया. फ़्रैंकलिन 25 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए चमिंडा वास और मुरलीधरन ने तीन-तीन विकेट लिए. श्रीलंका की पारी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 45 ओवरों के खेल में ही 222 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए सांगकारा ने 69 रन बनाए और नाबाद रहे. बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या ने 64 और चमारा सिल्वा ने 23 रन बनाए. जयवर्धने और थारंगा ने 15 और 11 रनों का योगदान दिया. जयवर्धने वैटोरी की गेंद पर तो थारंगा फ़्रैंकलिन का गेंद पर आउट हो गए. सुपर-8 में न्यूज़ीलैंड की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी थी जबकि श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक मैच हार चुकी है. न्यूज़ीलैंड की टीम: स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग (कप्तान), पीटर फ़ुल्टन, रॉस टेलर, स्कॉट स्टाइरिस, क्रेग मैकमिलन, जैकब ओरम, ब्रैंडन मैककुलम, डेनियल वेटोरी, जेम्स फ़्रैंकलिन, शेन बॉन्ड और मार्क गिलेस्पी. श्रीलंका की टीम: महेला जयवर्धने (कप्तान), सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, तिलकरत्ने दिलशान, रसेल अर्नाल्ड, फ़रवीज़ महारूफ़, चमिंडा वास, दिलहारा फ़र्नांडो और मुथैया मुरलीधरन. सुपर-8 में पहुँचने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, आयरलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड चार विकेट से जीता11 अप्रैल, 2007 | खेल वीडियो रिकॉर्डिंग की बारीक जाँच लंदन में12 अप्रैल, 2007 | खेल विज्ञापन मसले पर क्रिकेटरों को राहत!09 अप्रैल, 2007 | खेल कड़े फ़ैसले, लेकिन द्रविड़ की कप्तानी बची07 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||