|
इंग्लैंड चार विकेट से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के सुपर-8 मुक़ाबले में बुधवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच बारबेडोस में खेले गए मैच में बांग्लादेश चार विकेट से हार गया. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्ला संभाला पर देखते ही देखते पूरी टीम 143 रनों के सामान्य से स्कोर पर आउट हो गई. इस दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज़ कुछ 37 ओवरों और दो गेंदों तक ही इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के आगे टिक पाए. बांग्लादेश की ओर से सबसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया साक़िबुल हसन ने जो 57 रन बनाकर भी नाबाद रहे. पर बाकी की टीम के खिलाड़ी बल्ले के साथ मैदान पर जमते नज़र नहीं आए और कई तो 10 रनों के भीतर ही योगदान देकर वापस लौट आए. इंग्लैंड के गेंदबाज़ महमूद और पनेसर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि एंडरसन ने दो और फ़्लिंटॉफ़ ने एक विकेट चटकाया. इंग्लैंड की पारी इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी बल्लेबाज़ी शुरू की और जीत के लक्ष्य को छह विकेट खोकर पूरा कर लिया. इंग्लैंड ने कुछ 44 ओवरों और पाँच गेंदों की पारी खेली और 147 रन बनाकर यह जीत हासिल की. सर्वाधिक रन बनाए कप्तान माइकल वॉन ने. उन्होंने 30 रन बनाए पर हबीबुल बशर ने उनका कैच लपक लिया. स्ट्रॉस, कलिंगवुड और फ़्लिंटॉफ़ ने एक समान 23-23 रनों का योगदान दिया. हालांकि बांग्लादेश की पूरी टीम 38वें ओवर में ही आउट हो गई थी पर इस दौरान जीत के लिए इंग्लैंड के सामने रखे गए लक्ष्य को पाने में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 45 ओवर का खेल खेला. बारबेडोस में हुए इस मुक़ाबले में इंग्लैंड की टीम के प्रशंसक बहुत बड़ी संख्या में मौजूद थे. सुपर-8 में पहुँचने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, आयरलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका की जीत, वेस्टइंडीज़ बाहर10 अप्रैल, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को धोया09 अप्रैल, 2007 | खेल भीड़ बढ़ाने के लिए नियम बदले08 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया08 अप्रैल, 2007 | खेल शास्त्री ने मैनेजर का पद स्वीकार किया07 अप्रैल, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने07 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||