|
श्रीलंका-आयरलैंड मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ में हो रहे विश्व कप में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच बीच मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा है. श्रीलंका पहले ही विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है. जबकि आयरलैंड की कोशिश होगी कि श्रीलंका को हराकर वो टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे देश पर जीत हासिल कर सके. इस विश्व कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकार बड़ा उल्टफेर किया था. जबकि ज़िम्बाब्वे के साथ उसका मैच ड्रॉ रहा था. सुपर-8 मैच में आयरलैंड बांग्लादेश को 74 रनों से हरा चुका है. उधर श्रीलंका को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथ हार का मुँह देखना पड़ा था. श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड की टीमें भी सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें इमरान ने की शोएब की हिमायत17 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने की आयरलैंड की ऐसी-तैसी13 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||