|
इमरान ने की शोएब की हिमायत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान ने पाकिस्तनी टीम के नए कप्तान के लिए शोएब मलिक के नाम की हिमायत की है. विश्व कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़ ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ़ पहले ही कह चुके हैं कि वे टीम की कप्तानी करने को उत्सुक हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इस दौड़ में शोएब मलिक आगे हैं. टीम के नए कप्तान के बारे में इमरान खान ने कहा है, "शोएब मलिक एक अच्छे कप्तान के रुप में उभर सकते हैं. उम्मीद करता हूँ कि वे इस चुनौती को स्वीकार करेंगे. ये उन्हें एक अच्छा कप्तान बनाएगा." शोएब मलिक अभी सिर्फ़ 25 वर्ष के हैं और अब तक 18 टेस्ट मैचों और 137 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं. हालांकि उन्हें लेकर कई विवाद भी उठ चुके हैं. दो साल पहले उन पर एक टेस्ट मैच में खेलने का प्रतिबंध लगा था. उनकी गेंदबाज़ी एक्शन का मामला दो बार आईसीसी में उठ चुका है. लेकिन भविष्य में पाकिस्तानी टीम के कप्तान के रूप में उन्हें एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है. इस बारे में शोएब मलिक ने कहा है, "मैं कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि मुझसे इस बारे में किसी ने बात नहीं की है." इस बीच इमरान खान ने कप्तानी ठुकराने के लिए पाकिस्तानी उपकप्तान यूनुस खान की आलोचना की है. इमरान खान का कहना था, "अगर वे कप्तान नहीं बनना चाहते थे तो उन्हें पिछले दो सालों में उपकप्तानी स्वीकार नहीं करनी चाहिए थी. कप्तानी ठुकराने के चलते समस्या खड़ी हो गई है. उन्होंने ग़लत किया." वहीं पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने कहा कि यूनुस जावेद मियांदाद ने कहा कि ये निराशा की बात है कि कोई देश की कप्तानी करने की पेशकश इस तरह ठुकराता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल कप्तानी करने को तैयार हैं यूसुफ़14 अप्रैल, 2007 | खेल प्यार का बिल्कुल अनोखा अंदाज़27 मार्च, 2005 | खेल यूनिस ख़ान को कप्तानी मंज़ूर नहीं13 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||