|
भारत को हराना चाहेंगे: जयवर्धने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली शानदार जीत से गदगद श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने का कहना है कि उनकी टीम भारत के ख़िलाफ़ मैच के लिए बिल्कुल तैयार है. हालांकि उन्होंने माना कि शुक्रवार का दिन काफ़ी बड़ा है. जयवर्धने का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनकी टीम भारत को हराए क्योंकि इस तरह उन्हें सुपर-8 में दो अंक मिल जाएँगे. जयवर्धने ने कहा, “हम चाहते हैं कि हम भारत को हराकर दो अंक लेकर अगले दौर में जाएँ क्योंकि इससे ना सिर्फ़ हमें दो अंक मिलेंगे बल्कि टीम का हौसला भी बुलंद रहेगा.” जब जयवर्धने को भारत के ख़िलाफ़ पिछली सिरीज़ याद दिलाई गई तो उन्होंने यह तो ज़रूर माना कि भारतीय टीम अपनी पिच पर हमेशा से मज़बूत टीम रही है, लेकिन यह भी सीधे-सीधे कह दिया कि उनकी टीम ने भी अभी तक विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रीलंका के प्रदर्शन से कप्तान जयवर्धने काफ़ी ख़ुश थे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने उनकी टीम के आगे हथियार इसलिए डाले क्योंकि उनकी टीम ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. जयवर्धने ने मैच में शानदार शतक लगाने वाले सनत जयसूर्या की भी जम कर तारीफ़ की और कहा कि जयसूर्या के संन्यास की अटकलें लगाने वाले अब ख़ामोश हो जाएँ. जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम अब एक दिन आराम करने के बाद भारत के ख़िलाफ़ तरोताज़ा होकर मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने माना कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में उनकी एक न चली. उन्होंने कहा कि जिस तरह टीम ने भारत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था, वैसा श्रीलंका के ख़िलाफ़ नहीं हो सका. उन्होंने ये ज़रूर कहा कि भारत और श्रीलंका दोनों चैम्पियन टीमें हैं और भारत की बल्लेबाज़ी काफ़ी अच्छी है लेकिन श्रीलंका एक ऑलराउंड टीम है. यानी इशारों-इशारों में उन्होंने भारत को श्रीलंका से सचेत रहने की हिदायत भी दे डाली. | इससे जुड़ी ख़बरें कई किंतु-परंतु हैं अगले दौर के रास्ते में19 मार्च, 2007 | खेल खेल को खेल ही रहने दो....19 मार्च, 2007 | खेल श्रीलंका ने बांग्लादेश को आसानी से हराया21 मार्च, 2007 | खेल 'बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगा श्रीलंका'21 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||