 | | | श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है |
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच त्रिनिदाद में क्रिकेट विश्व कप मुकाबलों के तहत मैच चल रहा है. वहीं जमैका में पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच मैच है. ग्रुप 'बी' में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका तीनों के दो-दो अंक हैं. जबकि बरमूडा अपने दो मैच हार चुका है. भारत बांग्लादेश से अपना मैच हार गया था जबकि पाकिस्तान प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है. श्रीलंका अगर बांग्लादेश को हरा देता है और शुक्रवार के मैच में भारत श्रीलंका को हरा देता है तो तीनों टीम के चार-चार अंक हो जाएँगे. ऐसे में रन गति के आधार पर सुपर आठ में पहुँचने वाली दो टीमों का फ़ैसला होगा.
|