|
'बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगा श्रीलंका' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप 'बी' से सुपर आठ में पहुँचने के लिए तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए श्रीलंका बुधवार को त्रिनिदाद में खेले जाने वाले मैच में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगा. मैच खेले जाने से पहले श्रीलंका के बल्लेबाज़ मर्वन अटापट्टू का ऐसा मानना था. ग्रुप 'बी' में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका तीनों के दो-दो अंक हैं. जबकि बरमूडा अपने दो मैच हार चुका है. बरमूडा और भारत ने दो-दो मैच खेले हैं, वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश ने अब तक एक-एक मैच ही खेले हैं. बरमूडा अपने अंतिम मैच में रविवार को बांग्लादेश से भिडेगा. बांग्लादेश के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उसके लिए बरमूडा को हराना मुश्किल नहीं लग रहा है. ऐसे में श्रीलंका अगर बांग्लादेश को हरा देता है और शुक्रवार के मैच में भारत श्रीलंका को हरा देता है तो तीनों टीम के चार-चार अंक हो जाएँगे. ऐसे में रन गति के आधार पर सुपर आठ में पहुँचने वाली दो टीमों का फ़ैसला होगा. ज़ाहिर है ग्रुप 'बी' के अंक के गणित ने बुधवार को खेले जाने वाले मैच को काफ़ी अहम बना दिया है और इसके परिणाम पर भारतीय टीम की भी नज़र होगी. बांग्लादेश के हाथों भारत की हार के बाद श्रीलंका सतर्क है. श्रीलंका के बल्लेबाज़ मर्वन अटापट्टू कहते हैं, ''वे ज़बर्दस्त फॉर्म में दिख रहे हैं और उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है.'' श्रीलंका सतर्क वे कहते हैं, ''भारत के ख़िलाफ़ जीत का श्रेय बांग्लादेश के खिलाड़ियों को देना ही पड़ेगा. उनकी टीम अच्छी है और इसे बनाने के लिए उन्होंने काफ़ी मेहनत की है.'' बांग्लादेश ने पिछले 21 वन-डे में से 18 में जीत दर्ज की है. अटापट्टू कहते हैं कि दोनों टीमें इस बार जब आमने-सामने होंगी तो इस बात के कोई मायने नहीं रह जाएंगे कि श्रीलंका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 18 में से 17 मैच जीते हैं. वे कहते हैं, ''सभी खिलाड़ी जानते हैं कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. सबको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.'' अटापट्टू ने कहा, ''बांग्लादेश की टीम में काफ़ी खिलाड़ी नए हैं और हमने उनके ख़िलाफ़ खेला नहीं है लेकिन जिस तरह से वे खेल रहे हैं लगता है उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है.'' श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या ने भी अपने साथियों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए कहा,'' हमने पिछले छह महीनों मे शानदार खेल का प्रदर्शन किया है लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सतर्क रहना होगा.'' दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर उम्मीद जता रहे होंगे कि उनकी टीम जैसा भारत के ख़िलाफ़ खेली थी वैसे ही फिर खेलेगी. वे कहते है, '' भारत पर मिली जीत से हमारे अगले राउंड में पहुँचने की संभावना मज़बूत हो गई है.'' | इससे जुड़ी ख़बरें कई किंतु-परंतु हैं अगले दौर के रास्ते में19 मार्च, 2007 | खेल 'अनुशासनहीन' फ़्लिंटफ़ से उपकप्तानी छिनी18 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान17 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीते16 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारा स्कॉटलैंड15 मार्च, 2007 | खेल 'अब डर के मारे खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी'18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||