BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अप्रैल, 2007 को 21:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम
ब्रेकन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट चटकाए
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में लगातार जीत का सिलसिला बढ़ाते हुए श्रीलंका को सात विकेटों से करारी शिकस्त दी है.

ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन 50 वें ओवर में पूरी टीम 226 रन बनाकर आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 43वें ओवर में ही सात विकेट शेष रहते पूरा कर लिया.

श्रीलंकाई गेंदबाज़ी मुथैया मुरलीधरन, लसिथ मलिंगा और चामिंडा वास के बिना असरहीन साबित हुई और वे कंगारूओं के समक्ष कोई मुश्किल पेश नहीं कर सके.

मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े, तभी हेडन 41 रन बनाकर रसेल आर्नोल्ड की गेंद पर आउट हो गए.

टीम के स्कोर में तीन रन और जुटे थे कि विस्फोटक गिलक्रिस्ट को आर्नोल्ड ने पगबाधा आउट कर दिया.

हालाँकि इसके बाद रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने साझीदारी आगे बढ़ाई. जब टीम का स्कोर 126 था तब क्लार्क 23 रनों के निजी स्कोर पर बंदारा के शिकार बने.

इसके बाद उतरे एंड्रू साइमंड्स ने कप्तान पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुँचा दिया. पोंटिंग 66 और साइमंड्स 63 रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रीलंकाई पारी

श्रीलंकाई सलामी जोड़ी शुरू में ही बिखर गई. सनथ जयसूर्या मात्र छह रनों पर ब्रेकन के शिकार बने और इसके थोड़ी ही देर बाद उपुल थरंगा भी 12 रन बनाकर उनके शिकार बने.

इस मैच में मुरली, वास और मलिंगा नहीं खेले

टीम की हालत उस समय पतली दिखने लगी जब कुमार संगकारा बिना ख़ाता खोले पैवेलियन लौट गए और टीम का स्कोर था सिर्फ़ 27 रन.

लेकिन कप्तान माहेला जयवर्धने और चमारा सिल्वा ने टीम को ख़राब शुरुआत से उबारते हुए शानदार 140 रनों की साझीदारी कर दी.

साझीदारी तब टूटी जब सिल्वा 64 रनों के निजी स्कोर पर ब्रैड हॉग के शिकार बने. इसके बाद जयवर्धने को भी उन्होंने 72 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया.

दोनों की जोड़ी पैवेलियन लौटने के बाद श्रीलंकाई निचला क्रम ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को नहीं झेल पाया. वो तो परवेज महरूफ़ ने 22 गेंदों पर 25 रनों की दिलेरी भरी पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 226 रनों तक पहुँच सका.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेकन ने चार, शॉन टॉयट, मैकग्रा और ब्रेड हॉग ने दो-दो विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>