|
नंबर वन का ताज फिर ऑस्ट्रेलिया को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के हाथों हारने का दक्षिण अफ़्रीका के विश्व कप अभियान पर कितना असर पड़ेगा, ये तो आने वाला वक़्त बताएगा लेकिन इस हार और ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जीत के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वनडे रैकिंग में उसका शीर्ष स्थान ज़रूर छिन गया है. इंग्लैंड को सात विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. रविवार को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रिकी पोंटिंग की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की. दूसरी ओर बांग्लादेश के हाथों मिली हार के बाद ग्रैम स्मिथ की टीम को दो अंकों का नुक़सान हुआ और वो 125 अंक पर पहुँच गई जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पर मिली जीत के कारण 128 अंकों तक पहुँच गई. ईनाम दक्षिण अफ़्रीका को पिछले महीने जब दक्षिण अफ़्रीका की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँची थी, तो ये पहला मौक़ा था जब आईसीसी की आधिकारिक रैंकिंग शुरू होने के बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा था.
आईसीसी की आधिकारिक रैंकिंग अक्तूबर 2002 में शुरू हुई थी. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका ने इस साल एक अप्रैल तक अपना पहला स्थान बरकरार रखकर टॉप टीम की ईनामी राशि ज़रूर पा ली. दक्षिण अफ़्रीका को एक अप्रैल तक शीर्ष स्थान क़ायम रखने के कारण एक लाख 75 हज़ार डॉलर की ईनामी राशि मिली जबकि उस समय दूसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ़ 75 हज़ार अमरीकी डॉलर की राशि से संतोष करना पड़ा. इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. अभी तक उसने अपने विश्व कप के सभी मैच जीते हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश से हारने के कारण दक्षिण अफ़्रीका की टीम थोड़े दबाव में आ गई है. लेकिन आगे दक्षिण अफ़्रीका का अच्छा प्रदर्शन उसे फिर से नंबर वन स्थान दिला सकता है और इस विश्व कप में नंबर वन स्थान के लिए दोनों टीमों की ज़ोरदार कोशिश देखने लायक होगी. आईसीसी रैंकिंग (वनडे) 1. ऑस्ट्रेलिया- 128 अंक | इससे जुड़ी ख़बरें शास्त्री चाहते हैं कि खिलाड़ी ख़ुश रहे09 अप्रैल, 2007 | खेल विज्ञापन मसले पर क्रिकेटरों को राहत!09 अप्रैल, 2007 | खेल भीड़ बढ़ाने के लिए नियम बदले08 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया08 अप्रैल, 2007 | खेल शास्त्री ने मैनेजर का पद स्वीकार किया07 अप्रैल, 2007 | खेल बीसीसीआई की बैठक का पूरा वक्तव्य07 अप्रैल, 2007 | खेल कड़े फ़ैसले, लेकिन द्रविड़ की कप्तानी बची07 अप्रैल, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने07 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||