BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 जुलाई, 2007 को 04:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैं पाकिस्तान का नया कोच: लॉसन
जैफ़ लॉसन
जैफ़ लॉसन ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज़ जैफ़ लॉसन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा है कि उन्हें पाकिस्तान का नया कोच नियुक्त कर दिया गया है.

लॉसन ने टीवी और रेडियो से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बॉब वूल्मर का उत्तराधिकारी नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कोच के लिए ऑस्ट्रेलिया के जैफ़ लॉसन और डेव व्हाटमोर को अंतिम दो में रखा था.

इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही रिचर्ड डन भी कोच की दौड़ में शामिल थे.

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने रविवार को स्पष्ट कर दिया था,'' हमें व्हाटमोर और लॉसन में से किसी एक को चुनना है.''

लॉसन ने 1980 के दशक में 46 टेस्ट मैचों में 180 विकेट लिए हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की टीम को प्रशिक्षण देने का अनुभव हासिल है.

पाकिस्तान ने पिछले 11 वर्षों में आठ कोच बदले हैं और उनकी टीम के टेस्ट और वनडे में प्रदर्शन में भी लगातार उतार चढ़ाव आते रहे हैं.

पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की विश्व कप के दौरान मौत हो गई थी.

पाकिस्तान ग्रुप मुक़ाबलों के बाद ही विश्व कप से बाहर हो गया था और आयरलैंड के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद कोच बॉब वूल्मर अपने कमरे में मृत पाए गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ा
03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
वापसी की योजना बना रहे हैं लारा
13 जून, 2007 | खेल की दुनिया
'मौत स्वाभाविक कारणों से हुई'
12 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>